पिछले कुछ सालों में पैन इंडिया फिल्मों का चलन बढ़ गया है. मेकर्स को भी इससे भरपूर फायदा और ऑडियंस मिल रही है. इसका असर फिल्मों की कमाई पर भी साफ देखा जा सकता है. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘पुष्पा’ जैसी पैन इंडिया लेवेल रिलीज हुई भर-भर कर कमाई की. हालांकि यह मेगबजट फिल्में थीं.
Source link