01
‘एनाबेल’, ‘कंचना’, ‘अरनमनाई’, ‘स्त्री 2’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ जैसी फिल्मों से भी डरावनी एक और फिल्म है, जिसे दुनिया की सबसे हॉरर मूवी माना जाता है. ब्रिटेन(इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड) में इस फिल्म पर बैन लगा हुआ है. इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए.