नई दिल्ली. साल 2023 में ‘गदर 2′ की सुपर सक्सेस के बाद सनी देओल की’ बॉर्डर 2′ को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा हो रही है. जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब इसके सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे और मेकर्स ने स्किप्ट को लॉक कर दिया है.
पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के आधार पर बताया कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ‘बॉर्डर 2’ को साल 2026 में 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज का प्लान बना रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि 26 जनवरी (सोमवार), 2026 को रिपब्लिक डे की छुट्टी होगी और इस तरह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक लंबा वीकेंड मिलेगा. मेकर्स का मानना है कि फिल्म की रिलीज डेट इससे बेहतर नहीं हो सकती है.
तैयार हो गई ‘बॉर्डर 2’ की धांसू स्क्रिप्ट
सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि पिछले एक साल से ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की है, जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. सनी देओल और आयुष्मान खुराना इस साल के आखित तक फिल्म शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. सोर्स ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ भारत की सबसे वॉर फिल्म होगी.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 11:20 IST