5.6 C
Munich
Tuesday, April 1, 2025

'मेरी तरफ देखकर बात करो', सुनील दत्त ने 1 झटके में निकाल दी थी राजकुमार की हेकड़ी, सबके सामने पकड़ा था कॉलर

Must read


Last Updated:

Sunil Dutt Took Out Raajkumar Arrogance Twice: राजकुमार के यूं तो कई किस्से फेमस हैं. लेकिन, सुनील दत्त के साथ राजकुमार एक बार नहीं दो-दो बार उलझे. पहली बार उन्होंने अपनी समझदारी से तो दूसरी बार सुनील साहब ने र…और पढ़ें

सुनील दत्त ने राजकुमार की हेकड़ी पर दो बार लगाम लगाई है.

हाइलाइट्स

  • सुनील दत्त ने राजकुमार की हेकड़ी निकाल दी थी.
  • सुनील दत्त ने राजकुमार का क्यों पकड़ा था कॉलर?
  • राजकुमार का 1996 में 69 साल की उम्र में निधन हुआ.

नई दिल्ली. सुनील दत्त और राजकुमार दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक रहे. राजकुमार जहां अपनी तेजतर्रार और अकड़ भरी शख्सियत के लिए मशहूर थे, वहीं सुनील दत्त अपनी सादगी और गंभीर स्वभाव के लिए जाने जाते थे. राजकुमार साहब की अकड़ पूरे बॉलीवुड में फेमस थी. रौबदाह आवाज और उनके गु्स्से का शिकार सेट पर कई को-स्टार्स हो जाया करते थे. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, गोविंदा से लेकर सलमान खान तक कई नाम है, जिनको उन्होंने अपना अहंकारपूर्ण रवैया दिखाया. लेकिन क्या आप वो किस्सा जानते हैं, जब सुनील दत्त से उन्होंने उलझने की कोशिश की और अक्खड़ एक्टर को सुनील दत्त ने दिन में ही तारे दिख दिए.

एक बार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार ने सुनील दत्त के प्रति थोड़ा अहंकारपूर्ण रवैया अपनाया. राजकुमार की दूसरे स्टार्स पर कमेंटबाजी करने की आदत थी. उन्होंने सुनील दत्त से मजाकिया लेकिन तंज भरे लहजे में कहा, ‘दत्त साहब, आपने फिल्मों में आने से पहले क्या किया था?’

जब राजकुमार बोले- ‘मैं पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था.’
इस पर सुनील दत्त ने शांत स्वभाव में उत्तर दिया, ‘मैं रेडियो में अनाउंसर था.’ राजकुमार ने अपनी स्टाइल में जवाब दिया, ‘अच्छा! तो आप अनाउंसर से हीरो बन गए? कमाल है!’ सुनील दत्त ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हां, और आप क्या करते थे फिल्मों में आने से पहले?’ राजकुमार ने सीना चौड़ा कर कहा, ‘मैं पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था.’

शालीनता से जब घमंड़ी एक्टर को सुनील दत्त ने कराया चुप
इस पर सुनील दत्त ने तुरंत जवाब दिया, ‘वाह! तो फिर एक पुलिसवाला अब एक्टिंग कर रहा है, ये भी कमाल की बात है.’सुनील दत्त की इस विनम्र लेकिन चतुर प्रतिक्रिया ने राजकुमार को चुप करा दिया और उनकी हेकड़ी एक पल के लिए ठंडी पड़ गई.

raaj kumar, sunil dutt, mukesh khanna, Sunil Dutt took out Raaj kumar arrogance twice, mukesh khanna on raaj kumar, raaj kumar sunil dutt fight, raaj kumar old stories, सुनील दत्त, राजकुमार, राजुकमार सुनील दत्त फाइट

सुनील दत्त और राज कुमार ने 1965 में आई वक़्त, साल 1967 में आई हमराज़, 1984 में आई राज तिलक और 1974 में आई फिल्म 36 घंटे में साथ काम किया है.

दूसरी बार राजकुमार के लहजे में दिया जवाब
Bollywood Bubble को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने एक और किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया था कि कैसे एक बार सुनील दत्त से उलझना राजकुमार को भारी पड़ा था. मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया था कि राजकुमार शूटिंग के दौरान दूसरी तरफ देखकर डायलॉग बोल रहे थे, जिसकी वजह से सुनील दत्त बहुत बुरा मान गए, फिर उन्होंने तुरंत राजकुमार का कॉलर पकड़ लिया और उनका चेहरा अपनी तरफ घुमाया. सुनील दत्त ने राजकुमार से कहा- मेरी तरफ देखकर बात करो. उस वक्त राजकुमार पूरी तरह हिल गए थे.’

साल 1996 में हुआ था राजकुमार का निधन
गौरतलब है कि राजकुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक थे. ‘तिरंगा’, से लेकर ‘पाकीजा’ और ‘मदर इंडिया’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. राजकुमार का 3 जुलाई, 1996 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.

homeentertainment

‘मेरी तरफ देखो’, सुनील दत्त ने 1 झटके में निकाल दी थी राजकुमार की हेकड़ी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article