Last Updated:
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुधा मूर्ति ने जावेद अख्तर के पैर छूकर सादगी दिखाई। जावेद अख्तर ने अपनी नई किताब ‘ज्ञान सीपियां: पर्ल्स ऑफ विजडम’ लॉन्च की। सोशल मीडिया पर सुधा मूर्ति की तारीफ हो रही है।
हाइलाइट्स
- सुधा मूर्ति ने जावेद अख्तर के पैर छूकर सादगी दिखाई.
- सोशल मीडिया पर सुधा मूर्ति की तारीफ हो रही है.
- जावेद अख्तर ने जयपुर में नई किताब लॉन्च की.
नई दिल्ली : बॉलीवुड के फेमस राइटर जावेद अख्तर की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनकी कलम का जादू दुनिया भर में फेमस है. हाल ही में एक दिलचस्प वाकया हुआ जब इन्फोसिस की चेयरमैन सुधा मूर्ति ने जावेद अख्तर को देखते ही उनके पैर छू लिए. ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सुधा मूर्ति की सादगी ने सबका दिल छू लिया.
सुधा मूर्ति एक बिजनेस टायकून और नारायण मूर्ति की पत्नी हैं, जो इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं. सुधा मूर्ति खुद भी 1600 करोड़ रुपये की कंपनी की चेयरमैन हैं और उनके दामाद इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इस उच्च दर्जे के बावजूद, सुधा मूर्ति का ये सादगी भरा व्यवहार बहुतों के लिए एक इंस्पीरेशन बन गया और लोगों को दिल जीत लिया.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुई मुलाकात
ये घटना जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान हुई, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया गया था. इस फेस्टिवल में जावेद अख्तर को स्टेज पर बुलाया किया गया था और सुधा मूर्ति भी यहां मौजूद थीं. जैसे ही सुधा मूर्ति की नजर जावेद अख्तर पर पड़ी, उन्होंने बिना किसी झिझक के उनके पैर छू लिए. इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सुधा मूर्ति की इस सादगी की खूब तारीफ हो रही है.
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व है.’ किसी व्यक्ति का सम्मान उसकी महानता पर नहीं, बल्कि उसके आचार और विचार पर निर्भर करता है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘सुधा मूर्ति जी सच्ची संस्कारी भारतीय हैं और उन्हें एक आदर्श नारी के रूप में देखा जाता है.’