06
अक्षरा सिंह भी खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच मतभेद का सबसे बड़ा कारण बनी थीं. अक्षरा, पवन के साथ रिलेशनशिप में थीं. बाद में अक्षरा, पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए. जहां कई एक्ट्रेस पवन को सपोर्ट कर रही थीं, वहीं, खेसारी ने अक्षरा को सपोर्ट दिया और उनके साथ फिल्में की. खेसारी और अक्षरा काफी अच्छे दोस्त बने लेकिन पवन और खेसारी के बीच और दूरी बढ़ गई.