Last Updated:
खबरें हैं कि कार्तिक को अब अपनी लेडी लव मिल गई है और वो उन्हें लेकर अपने घर भी पहुंच गए हैं. जिस एक्ट्रेस पर कार्तिक का दिल आया है, वो दो बच्चों की मम्मी है… सुनकर हैरानी हुई न… चलिए बताते हैं ये कौन एक्ट्र…और पढ़ें
कार्तिक आर्यन अपनी लेडी लव को लेकर फिर सुर्खियों में हैं.
हाइलाइट्स
- कार्तिक आर्यन की जिंदगी में आया नया प्यार!
- अब इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?
- वीडियो हुआ वायरल तो फैंस बोले- ‘मम्मी को बहू मिल गई’
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन से लेकर सारा अली खान तक ऐसी कई हसीनाओं के नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़े गए. लेकिन उन्होंने कभी रिलेशनशिप पर मुंह नहीं खोला. अब फिर एक्टर का नाम एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है.
कार्तिक आर्यन के लव अफेयर की चर्चाएं एक बार फिर से सुर्खियों में तब आ गईं, जब 23 साल की एक्ट्रेस कार्तिक के फैमिली फक्शन में ठुमके लगाती दिखीं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पैन इंडिया लेवेल अपनी छाप छोड़ने वालीं हैं, 1800 करोड़ी फिल्म में एक गाने से फेमस हो गईं. ये कोई और नहीं बल्कि ‘किसिंग गर्ल’ श्रीलीला हैं.
श्रीलीला ने जमकर किया डांस
श्रीलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. कार्तिक भी वीडियो में नजर आ रहे हैं, जो वीडियो बनाने में बिजी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कार्तिक की फैमिली पार्टी का है, जिसमें दोनों के चेहरे पर एक-दूसरे की प्रजेंस की खुशी साफ झलक रही है. श्रीलीला का खुशी से नाचते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे इन दोनों की डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल रही है.
कार्तिक की बहन के लिए थी पार्टी
ये पार्टी कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी के लिए थी, जिन्होंने हाल ही में अपनी मेडिकल डिग्री हासिल की है और अब वह एक डॉक्टर बन गई हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि श्रीलीला ने ‘मस्त कलंदर’ गाने पर डांस कर रही हैं.
Sreeleela at kartik aaryan’s sister celebration
byu/Medium_Bicycle_1004 inBollyBlindsNGossip