नई दिल्ली. सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने हीरो से ज्यादा खलयायक के किरदारों में फैंस के दिलों को जीता है. साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में सोनू सूद, छेदी सिंह का किरदार निभाकर छा गए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हाल ही में सोनू सूद ने खुलासा किया कि उन्हें ‘दबंग 2’ में छेदी सिंह के भाई का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की खास वजह का भी खुलासा किया है.
Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया, ‘सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं. उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का रोल निभाने के लिए बुलाया, लेकिन मैंने मना कर दिया. किसी तरह से वो रोल मुझे उत्साहित नहीं कर रहा था. सलमान और अरबाज बहुत हैं और उन्होंने मुझे रोल करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे इस रोल को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं हो रही है तो मैं कैसे कर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, कोई समस्या नहीं.’
‘दबंग 2’ में हुई प्रकाश राज की एंट्री
सोनू सूद ने आगे बताया कि ‘दबंग 2’ के प्रीमियर पर सलमान खान ने उन्हें बुलाया था और वह खुशी-खुशी शामिल भी हुए थे. मालूम हो कि अभिनव कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘दंबग’ फिल्म के क्लाइमैक्स में छेदी सिंह के भाई का जिक्र किया गया था, जो चुलबुल पांडे (सलमान खान) से अपने भाई की मौत का बदला लेने वाला था. हालांकि, ‘दबंग 2’ में नए खलनायक के रोल में प्रकाश राज की एंट्री हुई थी. निकितिन धीर और दीपक डोबरियाल भी फिल्म में निगेटिव रोल्स में नजर आए थे. ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन ‘दबंग 3’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी.
पत्नी ने दी सुपरहिट फिल्म, DISASTER निकली सुपरस्टार पति की मूवी, मेकर्स को लगा 350 करोड़ का चूना
रिलीज के लिए तैयार है ‘फतेह’ फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू जल्द ही एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें सोनू सूद खतरनाक एक्शन करते हुए दिखे. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ‘फतेह’ एक फुल एक्शन फिल्म फिल्म है, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Salman khan, Sonu sood
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:49 IST