-3.6 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'वह बोलते-बोलते रुक गईं और…', बॉलीवुड का लंबा-चौड़ा स्टार, जिसे देख ऐश्वर्या राय को आई अमिताभ बच्चन की याद

Must read



नई दिल्ली. सोनू सूद इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसी बीच सोनू सूद ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम करने को लेकर बात की. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय के भाई का किरदार निभाया था. उस वक्त ऐश्वर्या राय ने कहा था कि सोनू सूद को देखकर उन्हें अमिताभ बच्चन की याद आती है.

Mashable India के साथ बातचीत के दौरान सोनू सूद ने ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि शुरुआत में हम एक सीन कर रहे थे और वह बात कर रही थीं, अचानक रुक गईं और बोलीं कि आप मुझे पापा (अमिताभ बच्चन) की याद दिलाते हैं. वह बहुत प्यारी हैं, शानदार को-स्टार हैं. मेरा उनके पूरे परिवार के साथ अच्छा तालमेल है. अभिषेक और मैंने ‘युवा’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया है. अमिताभ बच्चन के साथ मैंने बुड्ढा होगा तेरा बाप फिल्म में काम किया था, जिसमें मैंने उनके बेटे का किरदार निभाया था. वे बहुत अच्छे लोग हैं. उनके साथ काम करके मजा आता है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article