नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ अपनी मैरिड लाइफ कर रही हैं. दोनों की शादी को 2 महीने हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही कपल हनीमून मनाकर वापस मुंबई आया है. बीती रात सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल डिनर डेट पर गए थे और उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा डिनर करने के बाद अपनी कार की तरफ बढ़ रही हैं, तभी पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया. फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा कार की तरफ बढ़ते हुए कहती हैं, ‘मेरे को घर जाने दे. फोटोग्राफर्स सोनाक्षी से रुककर फोटो क्लिक करने के लिए कहते हैं, तो जवाब में सोनाक्षी सिन्हा बोलती हैं- ‘क्यों रुकूं’.
कैजुअल लुक में नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा
इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने कार की बैक सीट पर बैठ जाती हैं. वहीं, जहीर इकबाल आगे की सीट पर बैठते हैं. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा लॉन्ग ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जेगिंग्स में नजर आईं, जिसे उन्होंने डेनिम जैकेट से पेयर किया था.