13.9 C
Munich
Monday, February 24, 2025

शादी के 54 दिन बाद 'मुबारक' सुन सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- 'पूरा साल बोलते रहेंगे क्या?', जहीर इकबाल कह गए ये बात

Must read


नई दिल्ली. पिछले तीन से चार महीने में जो बॉलीवुड कपल सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है उनमें से टॉप पर बॉलीवुड की ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और ‘नोटबुक’ स्टार जहीर इकबाल हैं. दोनों पिछले 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लोगों को उनके रिलेशनशिप पर शक था. लेकिन उन्होंने कभी इस बात को खुलेआम कबूल नहीं किया. इस खास दोस्ती के रिश्ते को 7 साल पूरे होते ही दोनों ने शादी की फैसला कर फैंस को शॉक्ड कर दिया. 23 जून को सोना और जहीर ने बिना किसी शोर-शराबे के मुंबई में अपने अपार्टमेंट में सिविल वेडिंग की और 7 जन्मों के लिए एक हो गए.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी से पहले और शादी के बाद भी सुर्खियों में हैं. अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले सोनाक्षी और जहीर की इस इंटरफेथ शादी पर लोगों ने सवाल उठाए. परिवार में शादी को लेकर मतभेद से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की नाराजगी तक की बातें हुईं. लेकिन शॉटगन से सब क्लियर कर ये जाहिर कर दिया कि दोनों परिवारों में सब ठीक है.

सोनाक्षी और जहीर का नया वीडियो वायरल
सोनाक्षी और जहीर दोनों साथ में काफी खुश हैं. अक्सर दोनों साथ में अपनी प्यारी तस्वीरों के साथ फैंस को ट्रीट और ट्रोल्स की चिढ़ाते रहते हैं. कपल को पैपराजी भी कहीं स्पॉट करते हैं तो प्यार से दोनों उन्हें भी ग्रीट करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों एक थिएटर के बाहर स्पॉट हुए.

पैप की बात सुन क्या बोलीं सोनाक्षी
सोनाक्षी और जहीर दोनों हैप्पी मूड के साथ जैसे ही पहुंचे. पैप्स ने उन्हें बधाईयां देने शुरू कर दी. एक पैपराजी ने उन्हें ‘शादी मुबारक’ बोला. ये सुनते ही आगे बढ़ीं सोनाक्षी रुकीं और पीछे मुड़कर बोलीं- ‘पूरा साल बोलते रहेंगे क्या?’ हालांकि उन्होंने जब ये कहा तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. सोनाक्षी की ये बात सुनने के बाद उनके शौहर यानी एक्टर जहीर इकबाल ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने जो कहा उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article