4.7 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

'वह कभी नहीं चाहेंगे कि मैं…' जब सोनाक्षी ने किया था खुलासा, अपनी शादी पर बताई पिता शत्रुघ्न सिन्हा की सोच

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. ऐसी चर्चा है कि वह 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाएंगी. वैसे इस मामले में दोनों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनकी शादी की पुष्टि पूनम ढिल्लों, हनी सिंह और डेजी शाह ने की है. फैंस भी बेसब्री से सोनाक्षी सिन्हा को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया था कि उनकी शादी को लेकर पिता शत्रुघ्न सिन्हा क्या सोचते हैं.

साल 2021 में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि उनकी शादी को लेकर फैमिली क्या सोचती है. एक्ट्रेस ने मजेदार खुलासा करते हुए कहा, ‘अगर उनका (पिता शत्रुघ्न सिन्हा) बस चले, तो वह कभी नहीं चाहेंगे कि मैं शादी करूं, लेकिन मां बीच-बीच में बम गिराती रहती हैं कि अभी तो टाइम हो गया शादी कर लेनी चाहिए. फिर मैं उन्हें एक लुक देती हूं और वह कहती हैं कि अच्छा ठीक है, ठीक है.’

‘उन्होंने मुझे आजादी दी है’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं है कि मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे उस तरह की आजादी दी है कि जब तक मैं तैयार नहीं हो जाती, तब तक वह वास्तव में मुझसे नहीं कहेंगे कि शादी कर लो बेटा. क्योंकि अपने काम के साथ बहुत खुश हूं और मैं अच्छा कर रही हूं.’

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा. (फोटो साभार: Instagram@iamzahero)

सोनाक्षी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की शादी की खबरों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी शादी की खबर की ना तो पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इनकार कर रहा हूं. उन्हें हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा. वह मेरी आंखों का तारा हैं. वह मेरी इकलौती बेटी हैं और मेरे बहुत करीब हैं. मुझे उनका पिता होने पर गर्व है क्योंकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर खूब तरक्की की है. लुटेरे से लेकर दहाड़ और अब हीरामंडी तक, उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं.’

‘हीरामंडी’ में अपनी एक्टिंग का बिखेरा जलवा
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा पिछले बार फिल्म ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें उनका किरदार निगेटिव था. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस सीरीज में उन्होंने मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ये सीरीज 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article