नई दिल्ली. साल 2018 में सिनेमाघरों में एक हॉरर फिल्म ने दस्तक दी थी. इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर को उनके दोस्त ने बचपन में सुनाई थी. लेकिन डायरेक्टर ने सालों बाद इस पर फिल्म बना डाली. साल 2018 में रोंगटे खड़े करने वाली वो फिल्म थी तुम्बाड़.
तुम्बाड़ इंडस्ट्री की जबरदस्त हॉरर फिल्मों में से एक है. महाराष्ट्र के ‘तुम्बाड’ नामक गांव पर बनी एक अनोखी कहानी. आनंद एल राय के सपोर्ट में बनी इस फिल्म ने साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर आते ही लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी और किरदारों ने लोगों के शुरुआत से अंत तक सीट से बांधे रखने का काम किया. फिल्म का अनोखा हॉरर लोगों को डराने में कामयाब साबित हुआ. आज भी लोग इस फिल्म को देखकर कांप उठते हैं
डर पर काबू नहीं पा सके आशीष मेहरोत्रा, खतरों के खिलाड़ी 14 से हुए बाहर, क्या अनुपमा में करेंगे वापसी?
फिल्म को बनने में लगे थे 6 साल
राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुम्बाड’ को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म का पहला ड्राफ्ट साल 1997 में 18 साल की उम्र में ही उन्होंने लिख लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2009 से 2010 के बीच 700 पन्नों की कहानी भी लिखकर तैयार कर ली थी. अपनी ये कहानी लेकर वो 7 प्रोडक्शन हाउस के पास गए थे . इसके बाद राही अनिल बर्वे ने मितेश शाह, आदेश प्रसाद और आनंद गांधी के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले को और शानदार बनाया. साल 2012 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और 6 साल बाद साल 2018 में बर्वे की ये मेहनत रंग लाई थी.
कोई बड़ा स्टार नहीं था फिल्म का हिस्सा
तुम्बाड’ में यूं तो कोई बड़ा एक्टर भी नहीं था. सोहम शाह ने इस फिल्म ने विनायक राव का नाम का लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया. रहस्यों में लिपटी इस कहानी को बनाने में तकरीबन 5 करोड़ बजट लगा था. फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तीन गुना कमाई की और 13.57 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी.
बता दें कि ‘तुम्बाड’20वीं सदी के भारत में महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव में एक छिपे हुए खजाने की खोज की कहानी बयां करती है. खजाने के लालच में कितने ही लोग अपनी जान गंवा देते हैं. फिल्म में इस लालच को इतने दिलचस्प तरीके से दिखाया गया कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 16:30 IST