नई दिल्ली. सोहेल खान ने अपने एक्टिंग करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्मों में ही काम किया है. करियर की शुरुआत ही उनकी फ्लॉप फिल्म से हुई थी. करियर की कोई भी फिल्म उन्हें सफलता के शिखर पर नहीं पहुंचा पाई. लेकिन बतौर डायरेक्टर वह सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं.
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के भाई सोहेल खान का आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग में आने से पहले वह बतौर डायरेक्टर काम कर रहे थे. अपने डेब्यू फिल्म पर भी वह जब काम कर रहे थे तो उनका कोई मन नहीं था कि वह अपनी इस फिल्म में बतौर एक्टर काम करें. परिवार के कहने पर उन्होंने इस फिल्म से एक्टिंग करने का मन बनाया था. लेकिन उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई थी डेब्यू फिल्म
सोहेल खान ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर सोहेल खान ही थे. फिल्म में उनके अपोजिट समीरा रेड्डी नजर आई थीं. लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद भी सोहेल खान ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह फ्लॉप की झड़ी लगाकर रह गए. अपने 17 साल के करियर में वह अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए.
बतौर डायरेक्टर दी थी सुपरहिट
सोहेल खान एक्टिंग की दुनिया में भले नाम नहीं कमा पाए हों. लेकिन बतौर डायरेक्टर उन्होंने एक फिल्म से धमाल मचा दिया था. साल 1998 में उन्होंने धर्मेंद्र को कास्ट करते हुए एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम ‘प्यार किया तो डरना क्या’ है. फिल्म में सलमान खान, काजोल लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में अरबाज खान भी नजर आए थे. धर्मंद्र ने इस फिल्म में बिना फीस लिए काम किया था.
बता दें कि सोहेल खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. साल 1998 में उन्होंने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई थी. लेकिन साल 2022 में दोनों ने तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. इस शादी से उनके दो बेटे निर्वाण और योहान खान हैं.
Tags: Entertainment news., Salman khan, Sohail khan
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 04:01 IST