4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

रतन टाटा के नाम Ex लवर सिमी गरेवाल का इमोशनल पोस्ट, 'वो कहते हैं तुम चले गए…'

Must read


नई दिल्ली. भारत का ‘रत्न’ दिग्गज और मशहूर अरबपति रतन टाटा अब नहीं रहे. 86 साल के रतन टाटा ने बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरा देश शोक में है. रतन टाटा को 1970 और 80 के दशक में स्क्रीन पर छाई रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिमी गरेवाल से प्यार हो गया था. लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी. सिमी ने इस बात को स्वीकार भी किया है. आज रतन टाटा के निधन के बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं. सिमी गरेवाल ने भावभीनी श्रद्धांजलि साझा की है.

अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने प्रतिष्ठित टॉक शो रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल से टाटा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘वो कहते हैं कि तुम चले गए… तुम्हारा चले जाना, सहन करना बहुत कठिन है…बहुत कठिन.. अलविदा मेरे दोस्त. #RatanTata.’

सिमी गरेवाल ने लिखा इमोशनल पोस्ट.

जब सिमी गरेवाल ने खुद कबूली था रतन टाटा संग रिश्ते की बात
सिमी गरेवाल ने 2011 के एक इंटरव्यू में रतन टाटा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था, ‘उनका और रतन का रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने रतन को ‘परफेक्ट जेंटलमैन’ कहा और कहा, ‘वह परफेक्ट हैं, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह विनम्र हैं और परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा. वह भारत में उतने सहज नहीं हैं, जितने विदेश में हैं.’

रिलेशनशिप टूटी, लेकिन सालों तक रहीं दोस्ती
ऐसा कहा जाता है कि रतन और सिमी के बीच एक प्रतिबद्ध रिश्ता था, लेकिन दुख की बात है कि यह शादी के बिना ही खत्म हो गया. उन्होंने शादी करने की योजना बनाई लेकिन किस्मत उनके पक्ष में नहीं थी. आखिर में, सिमी ने दिल्ली में जन्मे चुन्नामल वंश के कुलीन रवि मोहन से शादी कर ली. हालांकि, 1979 में वे अलग हो गए. लेकिन इसके बाद भी रतन टाटा के साथ उनकी दोस्ती सालों तक रही.

रतन टाटा को 4 बार हुआ था प्यार, पर नहीं बसा सके घर
अपनी कार्य नीति, विनम्रता और उदारता के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित रतन टाटा कभी अपना घर नहीं बसा सके. उन्होंने कभी शादी नहीं किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था. कि उन्हें चार बार प्यार हुआ था लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से वह कभी शादी नहीं की.

कोई पूरी नहीं कर सकता ‘टाटा’ की कमी
टाटा की कमी को कोई भी कभी पूरी नहीं कर सका. आज पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है. रतन टाटा वो शख्स थे जिन्होंने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को आकार दिया और बोर्डरूम से परे जीवन को छुआ.

Tags: Entertainment news., Ratan tata



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article