Last Updated:
Sikandar Worldwide Box Office Day 2: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड विक्की कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दो दिनों में ‘सिकंदर’ 100 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है. यह साल 2025 की व…और पढ़ें
सलमान खान की ‘सिंकदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी.
हाइलाइट्स
- ‘सिकंदर’ ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
- सलमान खान की मूवी ने तोड़ा ‘छावा’ का रिकॉर्ड.
- ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म.
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज हुई है. इसमें साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी काम किया है. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक सलमान खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग नहीं मिली है. इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. अब ‘सिकंदर’ के दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान की फिल्म कलेक्शन को लेकर एक पोस्ट किया है जिसके मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने दो दिनों में दुनियाभर में 105.89 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. पहले दिन भारत में फिल्म में 35.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन ‘सिकंदर’ की 39.37 करोड़ रुपये की कमाई हुई.