-2.3 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

श्रेयस तलपड़े की मौत की अफवाह से डरी छोटी बेटी, हार्ट अटैक से गुजर चुके एक्टर ने कहा-'इसके असर को समझे'

Must read


मुंबई. इस साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े को लेकर एक बुरी खबर आई थी कि वह फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ के सेट पर अचानक गिर गए थे. बाद में पता चला उन्हें हार्ट अटैक आया था. श्रेयस को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी. इसके बाद से उन्होंने कुछ महीनों का ब्रेक लिया. इस बीच उनकी दो फिल्में कर्तम भुगतम और चंदू चैंपियन आई. दोनों ही फिल्मों में उनके किरदारों को सराहा गया. हाल में उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आया, जिसमें उनके लुक को सराहा जा रहा है. साथ ही यह अफवाह भी उड़ी की वो हमारे बीच नहीं रहे.

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें श्रेयस तलपड़े की मौत का दावा किया. हालांकि यह सब अफवाह मात्र ही निकली. श्रेयस ने एक लंबे बयान में अपनी मौत की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने फैंस को वह जिंदा है, खुश हैं और हेल्दी हैं. श्रेयस ने अपने इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया है.

श्रेयस तलपड़े की पोस्ट.

श्रेयस तलपड़े ने अपने बयान में लिखा, “मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश हूं और हेल्दी हूं. मुझे एक पोस्ट से पता चला कि मैं मर चुका हूं. मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये रियल में हानि भी पहुंचाता है. किसी ने इसे मजाक के लिए शुरू किया होगा, लेकिन अब इससे परेशानी हो रही है. खासतौर पर फैमिली परेशान हो रही है.”

श्रेयस तलपड़े ने बताया कि छोटी बेटी को लगता है डर

श्रेयस तलपड़े ने आगे लिखा,”स्कूल जाने वाली मेरी छोटी बेटी अक्सर मेरी हेल्थ रहती है. वो मुझसे मेरी हेल्थ पूछती रहती है. इस फेक न्यूज ने उसके डर को बढ़ा दिया है. वो अपनी टीचर्स और दोस्तों से मेरी हेल्थ को लेकर सवाल पूछती है. हम सब उसे संभालने में लगे हुए हैं. जो भी लोग मेरी मौत की खबर को फैला रहे हैं, मैं उनसे रुकने की अपील करता हूं और चाहता हूं कि वो इसका प्रभाव समझे.”

Tags: Bollywood actors



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article