15.5 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

20 भाषाओं में गाए 3000 गाने, जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, बचपन के दोस्त को बनाया हमसफर, आज है देश की नंबर 1 सिंगर

Must read


Last Updated:


तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची आज देश का जाना-माना नाम है, जिनकी तुलना अक्सर लता मंगेशकर से की जाती है. ये वो सिंगर हैं, जिन्होंने सुरीली की आवाज का जादू बिखेरना छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था. हिट गानों को …और पढ़ें

इस बच्ची ने अपनी मां से ही संगीत सीखा है. फोटो साभार- रेडिट.

नई दिल्ली. नन्ही सी बच्ची, प्यारी से मुस्कान, आवाज ऐसी जैसा मां सरस्वती खुद गले में विराजमान हों. जिस उम्र में बच्चें खिलौनों से खेला करते हैं, उस उम्र में उन्होंने रियाज शुरू कर दिया. सिर्फ 6 साल की उम्र से शास्त्री संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी. 20 भाषाओं में ये सिंगर 2000 से ज्यादा गानों को आवाज दे चुकी हैं. आवाज ऐसी, जिसको सुनने के बाद उन्हें ‘दूसरी लता मंगेशकर’ तक लोगों ने कहा. ये वो सिंगर हैं, जिन्होंने बचपन के दोस्त को हमसफर बनाया और आज देश की नंबर 1 सिंगर होने के साथ-साथ करोड़ों के मालकिन हैं.

तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची आज इंडस्ट्री की सबसे महंगी सिगर्स में से एक हैं. इस बच्ची के फैन आज देश ही नहीं दुनिया में भर में हैं. इसलिए तो उनके नाम दिवस मनाया जाता है. इन्होंने संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर ‘देवदास’ से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू की थी. अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे, ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि श्रेया घोषाल हैं.

मां से ही ली सिंगिंग की शिक्षा
श्रेया घोषाल बॉलीवुड की उन सिंगर्स में से एक हैं, जिनकी खामी खोज पाना लगभग नामुमकिन है. बीते दो दशक से वह फिल्मों में गा रही हैं. श्रेया आज अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 1984 को आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था. श्रेया घोषाल ने अपनी मां से ही सिंगिंग की शिक्षा ली है और इस हिसाब से उनकी पहली गुरु उनकी मां हैं. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज परफॉरमेंस दी.

Shreya ghoshal birthday, happy Birthday shreya Ghoshal, shreya ghoshal birthday special, Shreya Ghoshal songs, Shreya Ghoshal husband, shreya ghoshal unknown facts, shreya ghosal songs, Bollywood singer, Shreya ghoshal Net Worth, Bollywood latest news, Entertainment news in hindi, entertainment news, श्रेया घोषाल बर्थडे, श्रेया घोषाल, श्रेया घोषाल दिवस, श्रेया घोषाल बर्थडे स्पेशल, श्रेया घोषाल के गाने

श्रेया घोषाल बचपन से स्टेज परफॉमेंस देती आ रही हैं. उन्हें फेम ‘सा रे गा मा’ शो से मिला. फोटो साभार- यूट्यूब ग्रैब

‘सा रे गा मा पा’ से मिली थी पहचान
श्रेया घोषाल बचपन से ही छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरती आई हैं. लेकिन, उन्हें सबसे बड़ा मौका मिला सिंगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसी शो ने उनके लिए बॉलीवुड के द्वार खोले थे.श्रेया अपनी आवाज की जादू से ऐसा नशा पैदा कर देती हैं, जो सुनने वालों के दिलों में हमेशा बना रहता है.

श्रेया घोषाल को इस फिल्म से मिला ब्रेक
श्रेया घोषाल तब महज 16 साल की थीं उम्र में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने ‘देवदास’ के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. तब श्रेया घोषाल टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से चर्चा में आई थीं. इस रियलिटी शो में ही श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर निर्देशक संजय लीला भंसाली की मां बेहद खुश हो गईं, जिसके बाद उन्होंने भंसाली से उनकी फिल्म में श्रेया को एक मौका देने की बात कही. अपनी मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया घोषाल को ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया. इस फिल्म में श्रेया ने पांच गाने गाए थे और ये सभी गाने सपरहिट साबित हुए.

1 गाने के चार्ज करती हैं लाखों
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर एक गाना गाने के लिए लगभग 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. अनुमान है कि उनकी नेटवर्थ करीब 240 करोड़ रुपये के बीच है. उन्होंने 22 साल के करियर में 5 बार नेशनल अवॉर्ड और 4 बार केरल स्टेट अवॉर्ड, दो बार तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड, दो बार बीएफजेए अवॉर्ड सहित 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Shreya ghoshal birthday, happy Birthday shreya Ghoshal, shreya ghoshal birthday special, Shreya Ghoshal songs, Shreya Ghoshal husband, shreya ghoshal unknown facts, shreya ghosal songs, Bollywood singer, Shreya ghoshal Net Worth, Bollywood latest news, Entertainment news in hindi, entertainment news, श्रेया घोषाल बर्थडे, श्रेया घोषाल, श्रेया घोषाल दिवस, श्रेया घोषाल बर्थडे स्पेशल, श्रेया घोषाल के गाने

श्रेया घोषाल ने बताया था कि कैसे उनके पति ने उन्हें प्रपोज किया था. फाइल फोटो.

कैसी है लव स्टोरी
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी रचाई थी और शादी के 10 साल बाद भी दोनों की जिंदगी में खुशहाली है, लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 10 सालों तक डेट किया था. शिलादित्य पेशे से इंजीनियर हैं. श्रेया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और शिलादित्य अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुए थे. इस शादी समारोह के दौरान शिलादित्य ने श्रेया को रिंग का बॉक्स बाहर निकालने के लिए कहा था और उसी वक्त उन्होंने सिंगर से कहा देखो गिलहरी और फिर श्रेया पागल की तरह इधर-उधर गिलहरी को ढूंढने लगी थीं, लेकिन उन्हें कहीं गिलहरी दिख नहीं पा रही थी, तभी शिलादित्य ने उनके सामने रिंग निकालकर रख दी थी.

अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल दिवस’
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक राज्य में श्रेया के नाम का दिवस मनाया जाता है. हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के सम्मान में श्रेया घोषास दिवस मनाया जाता है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब साल 2010 में जब श्रेया अमेरिका दौरे पर गई थीं तो उस दौरान ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने ये ऐलान कर दिया था कि अब इस दिन को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाएगा. इसके बाद से हर साल ओहायो में 25 जून को श्रेया दिवस के सेलिब्रेट किया जाता है.

homeentertainment

20 भाषाओं में गाए 3000 गाने, जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, बचपन के दोस्त को बनाया हमसफर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article