1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

श्रद्धा कपूर ने रिलेशनशिप स्टेटस किया कन्फर्म, एक्ट्रेस ने बताया- 'पार्टनर के साथ टाइम बिताना पसंद है'

Must read


नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न मना रही हैं. हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक्ट्रेस अपना रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म करने के बाद सुर्खियों में हैं. श्रद्धा कपूर अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पार्टनर का जिक्र करके फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

श्रद्धा कपूर ने ‘कोस्मोपॉलिटन’ को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप में होने की बात कुबूली थी. उन्होंने कहा था, ‘मुझे अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना पसंद है और उनके साथ फिल्में देखना, डिनर पर जाना और घूमना-फिरना करती रहती हूं. मैं ऐसी शख्स हूं, जिसे साथ में काम करना और खाली बैठना पसंद है.’ एक्ट्रेस कथित तौर पर राहुल मोदी को डेट कर रही थीं, लेकिन हाल में खबर आई कि कपल का ब्रेकअप हो गया है. अफवाहों को बढ़ावा तब मिला, जब श्रद्धा कपूर ने राहुल के साथ उनकी बहन और प्रोडक्शन हाउस को अनफॉलो कर दिया.

निजी जिंदगी लाइमलाइट से दूर रखती हैं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की कजिन जनाई भोसले ने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है, जिससे लगने लगा है कि उनका सच में ब्रेकअप हो गया है. न ही श्रद्ध और न ही राहुल ने इस पर कोई बयान दिया है, लेकिन वे अपने रूमर्ड रिलेशनशिप के चलते कुछ वक्त तक सुर्खियों में बने रहे थे. साल की शुरुआत में दोनों के डेटिंग की अफवाहें शुरू हुई थीं. वे एक शादी में साथ नजर भी आए थे. श्रद्धा कपूर ने जून में इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो पोस्ट करके अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया था. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा था, ‘दिल रख ले, नींद तो वापिस दे दे यार.’ उन्होंने राहुल मोदी को भी टैग किया था. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि वे साथ में फोटो खिंचवाने से घबराते थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे हाल-फिलहाल अपना रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म कर देंगे. दोनों अपनी रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 16:46 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article