Last Updated:
Sheeba Akashdeep On Shah Rukh Khan: एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने हाल ही में शाहरुख खान को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शाहरुख बहुत मेहनती हैं. रातभर जाग-जागकर काम करते थे और उन्हें शुरू से ही पता कि वह एक दिन वह …और पढ़ें
शीबा आकाशदीप ने इस सुपरस्टार की मेहनत के बारे में खुलकर बताया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ कमाल के एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सच्चे जेंटलमैन भी हैं. जो भी उनसे मिलता है, वह तुरंत उनका फैन बन जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने शाहरुख खान को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह सुपरस्टार को बिना रुके लगातार काम करते हुए देख चुकी हैं. यहां तक कि शाहरुख अपने काम को लेकर जुनून के कारण रात-रातभर जागते थे.
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान शीबा आकाशदीप ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब हम शो कर रहे थे, तो वह मेरे घर पर आकर रुके थे. आज भी जब वह मिलते हैं, तो इतने प्यार, मोहब्बत और इज्जत से मिलते हैं कि आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते. वह कमरे के उस पार होंगे और आपको देख लेंगे, तो आकर बहुत अच्छी तरह से मिलेंगे. वह बहुत सज्जन और शालीन किस्म के व्यक्ति हैं.’