2.1 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

शादीशुदा होते हुए जब एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, धर्मेंद्र ने शत्रुघ्न सिन्हा को दी 1 मजेदार सलाह, अब दामाद जहीर हुए हैरान- 'मुझे लगा कि…'

Must read


नई दिल्ली: शत्रुघ्न सिन्हा 70-80 के दशक में बहुत पॉपुलर थे. उस वक्त उनका स्टारडम चरम पर था. धर्मेंद्र के साथ-साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर थे. दोनों सुपरस्टार हाल में अपनी फैमिली के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने पुराने दिनों को याद किया. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा,  बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल भी मौजूद नजर आए.

कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ इंटरैक्शन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने दोस्त धर्मेंद्र की मजेदार सलाह के बारे में बताया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने कहा, ‘धर्मेंद्र ने एक बार मुझसे कहा- देख तू फिल्म इंडस्ट्री में आया है, तेरी बहुत कुड़ियां दीवानी हैं. एक वक्त में हमेशा एक महिला से रिश्ता रखना.’ अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे. पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का नाम रीना रॉय से जुड़ा रहा.

जहीर इकबाल ससुर के खुलासे पर हुए हैरान
ससुर शत्रुघ्न सिन्हा के खुलासे पर जहीर इकबाल ने हैरानी जताई और कहा, ‘मुझे लगा कि यह फैमिली ऐपिसोड है. क्या हो रहा है?’ अर्चना पूरन सिंह ने फिर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी बहस के बाद माफी मांगी है? वे बोलीं, ‘आपको लगता है कि क्या वे कभी माफी मांगेंगे?’ इस पर पूनम सिन्हा ने कहा, ‘हे भगवान! वह खास दिन होगा. मुझे रोने जैसी फीलिंग आ रही है.’

सोनाक्षी सिन्हा ने जब कपिल शर्मा से किया मजाक
सोनाक्षी सिन्हा ने फिर कपिल शर्मा के साथ मजाक में कहा कि अगर कोई शादी करना चाहता है, तो उन्हें कपिल शर्मा शो में आना चाहिए और उन्हें ‘भैया’ कहना चाहिए. वे फिर कपिल शर्मा को अपने पति जहीर इकबाल से मिलाते हैं और कहते हैं, ‘भैया, मेरे सईयां से मिलिए.’ सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी. दोनों की शादी पर काफी विवाद हुआ था. काम की बात करें, तो सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म ‘हीरामंडी’ और ‘काकुड़ा’ में नजर आई थीं.

Tags: Dharmendra, Shatrughan Sinha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article