-1.9 C
Munich
Tuesday, February 4, 2025

'इसे पेनल्टी समझना', धर्मेंद्र पर भारी पड़ी थी सौदेबाजी, सनी देओल की फिल्म के लिए एक्टर ने वसूली थी दोगुनी फीस

Must read


Last Updated:

Sunny Deol Debut Film Betaab: सनी देओल ने लगभग 40 साल पहले फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अमृता सिंह ने हीरोइन का किरदार निभाया था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि धर्मेंद्र को बेटे सनी …और पढ़ें

साल 1983 में रिलीज हुई थी सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’.

हाइलाइट्स

  • सनी देओल ने ‘बेताब’ से करियर की शुरुआत की थी.
  • शम्मी कपूर ने फिल्म के लिए दोगुनी कर दी थी फीस.
  • ‘बेताब’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई और सनी स्टार बन गए थे.

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था. यह फिल्म धर्मेंद्र ने बनाई थी. उन्होंने बेटे सनी देओल को लॉन्च करने के लिए विजेता फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. ‘बेताब’ का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था. इसमें सनी देओल के साथ अमृता सिंह नजर आई थीं और शम्मी कपूर भी फिल्म का हिस्सा थे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ के लिए शम्मी कपूर ने अपनी फीस लगभग दोगुनी कर दी थी.

शम्मी कपूर 3 लाख रुपये की फीस में ‘बेताब’ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन धर्मेंद्र को लगा कि वह ज्यादा फीस की डिमांड कर रहे हैं और जब उन्होंने इस बारे में शम्मी कपूर से बात की, तो मामला उल्टा पड़ गया और फिर उन्होंने फीस और भी ज्यादा बढ़ा दी थी.

फिल्म में काम करने के लिए तैयार थे शम्मी कपूर
‘बेताब’ के डायरेक्टर राहुल रवैल ने यह खुलासा किया था. जागरण के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे शम्मी कपूर ने अपनी फीस बढ़ाई थी. राहुल रवैल ने कहा, ‘मैंने पहले ही शम्मी कपूर से बेताब के बारे में बात की थी. उस समय उन्होंने फिल्म के लिए 3 लाख रुपये मांगे थे और मैंने यह बात बिक्रमजीत को बताई. उन्हें यह रकम ज्यादा लगी और उन्होंने धर्मेंद्र से थोड़ी बातचीत करने के लिए कहा.

शम्मी कपूर ने बढ़ा दी थी अपनी फीस
राहुल रवैल ने बताया कि धर्मेंद्र के लिए शम्मी कपूर जैसे अनुभवी एक्टर के साथ फीस को लेकर बातचीत करना काफी अजीब लग रहा था, फिर भी उन्होंने यह किया. इसके बदले में शम्मी कपूर ने अपनी फीस कम करने की बजाय 2 लाख रुपये और बढ़ा दी, क्योंकि उन्हें पैसे को लेकर बातचीत करना पसंद नहीं था. राहुल रावैल ने बताया, ‘उन्होंने (धर्मेंद्र) पहले शम्मीजी से फिल्म के बारे में बात की और फिर फीस का मुद्दा उठाया. शम्मी कपूर ने तुरंत कहा कि 5 लाख रुपये लूंगा. सभी हैरान थे, क्योंकि वे सोच रहे थे शम्मी जी ने अपनी फीस 3 लाख से 5 लाख रुपये कैसे कर दिए.’

शम्मी कपूर को नहीं पसंद था मोलभाव करना
उन्होंने आगे बताया, ‘शम्मी जी मुस्कुराए और बोले कि इसे पेनल्टी समझ लेना और फिर धरम जी को मानना पड़ा. एक तरह से यह शम्मी जी के प्रति सम्मान दिखाने का तरीका था. असल में, शम्मी कपूर को मेकर्स के साथ मोलभाव करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था, लेकिन उन्हें अपनी बात मनवाना बखूबी आता था.’ मालूम हो कि थिएटर्स में रिलीज के बाद ‘बेताब’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और सनी देओल रातोंरात स्टार बन गए थे.

homeentertainment

धर्मेंद्र पर भारी पड़ी थी सौदेबाजी, एक्टर ने वसूल ली थी दोगुनी फीस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article