19.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

कपड़े बदल रही थी रणवीर सिंह की ये हीरोइन, बिना पूछे ही वैनिटी वैन में अंदर आ गया डायरेक्टर, फिर क्या हुआ? जानिए

Must read


नई दिल्लीः अभिनेत्री शालिनी पांडे ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के एक चौंकाने वाले अनुभव के बारे में खुलासा किया है. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जिसमें एक साउथ डायरेक्टर ने बिना खटखटाए उनके वैनिटी वैन में एंट्री की थी और उस दौरान वो कपड़े बदल रही थीं. चौंकाने वाली घटना को याद करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने खुद को बचाने के लिए अपने करियर की शुरुआत में ही सख्त सीमाएं तय कर ली थीं.

बाहरी होने पर शालिनी पांडे
फिल्मी ज्ञान के साथ अपने इंटरव्यू में, शालिनी ने इंडस्ट्री में पुरुषों के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बात की, उन्होंने स्वीकार किया, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने केवल अच्छे मेल्स के साथ ही काम किया है. मैं ऑन-स्क्रीन, ऑफ-स्क्रीन और क्रू सहित कुछ भयानक पुरुषों के साथ भी काम करके आई हूं. आपको बस सीमाएं तय करनी होती हैं. मैंने बेहद अराजक पुरुषों का भी सामना किया है. यही सच है.’

फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं शालिनी पांडे
फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी होने के नाते, अभिनेत्री ने याद किया कि कैसे ऐसी परिस्थितियों का सामना करने पर उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं था. अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं, इसलिए शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि चीजों को कैसे संभालना है. मैं पूरी तरह से अपने दम पर थी और मेरे पास सलाह के लिए कोई नहीं था. लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे खुशी है कि मैं ऐसी ही थी. हो सकता है कि मैं भोली थी, लेकिन मेरी सीमाएं सख्त थीं. जरूरत पड़ने पर मैं झल्ला जाती हूं.’

न्यूकमर एक्ट्रेस को दी जाती थी ये सलाह
शालिनी पांडे ने खुलासा किया कि जब वो कपड़े बदल रही थीं, तब साउथ के निर्देशक बिना पूछे ही डायरेक्ट उनकी वैन में घुस आए. इस परेशान करने वाली घटना को साझा करते हुए शालिनी ने कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में, जब मैं एक साउथ फिल्म पर काम कर रही थी, तो निर्देशक बिना खटखटाए मेरे वैनिटी वैन में घुस आए, जबकि मैं कपड़े बदल रही थी. मैं एक नई-नवेली कलाकार थी, और लोग अक्सर आपको कहते हैं कि मीठा बनो और किसी को परेशान मत करो, नहीं तो तुम्हें काम नहीं मिलेगा. मैंने यह सब सुना.’

अब चीजों को संभालना सीख गई हैं शालिनी
शालिनी पांडे ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया, ‘मैंने सोचा भी नहीं था..मैं बस चिल्ला पड़ी. मैं पूरी तरह से अपना आपा खो बैठी. मैं 22 साल की थी. बाद में, लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे इस तरह से प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन शिष्टाचार कहां है? सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना खटखटाए अंदर आ सकते हैं. उस पल ने मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद को बचाने की जरूरत है, भले ही इससे लोगों को लगे कि मेरे रवैये में कोई समस्या है.’ हालांकि, बाद में समय के साथ अभिनेत्री ने ऐसी स्थितियों को अलग तरीके से संभालना सीख लिया है. अभिनेत्री कहती हैं, ‘बाद में मैंने समझ लिया कि गुस्सा होकर प्रतिक्रिया करने के बजाय इन चीजों से कैसे निपटना है.’

शालिनी पांडे का वर्क फ्रंट वर्क फ्रंट की बात करें तो शालिनी पांडे को आखिरी बार आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ महाराज और नेटफ्लिक्स सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था. वो अब धनुष द्वारा निर्देशित इडली कढ़ाई के लिए तैयार हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article