-2.6 C
Munich
Monday, January 13, 2025

'इनसिक्योरिटी आदमी को कहां पहुंचा देती है', शक्ति कपूर का खुलासा, अब 12 लेट नहीं, टाइम से आधे घंटे पहुंचते हैं गोविंदा

Must read



नई दिल्ली. गोविंदा 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार थे, जो एक ही दिन में अलग-अलग शिफ्टों में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे. वह एक समय में लगभग दस प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे, जिससे कई बार प्रोड्यूसर्स को इंतजार करना पड़ता था. वह अपनी लेट-लतीफी के लिए काफी मशहूर रहे, लेकिन उनका स्टारडम ऐसा था कि उनके नखरे हमेशा बर्दाश्त किए जाते थे. उनके डांस, एक्टिंग स्किल्स और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें उस दौर का भरोसेमंद स्टार बना दिया था. गोविंदा पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं. उनको लेकर कई सितारों ने अपने इंटरव्यूज में बताया कि गोविंदा टाइम को लेकर पाबंद नहीं थे. हाल ही में शक्ति कपूर ने अपने को-स्टार के बारे में बात की और बताया कि अब उनमें सबसे बड़ा चेंज क्या आया है.

शक्ति कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई सितारों के साथ काम किया है. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में हैदराबाद की उस शूटिंग को याद किया, जहां आम लोगों के बीच सुपरस्टार आमिर खान अपने फेवरेट एक्टर गोविंदा को शूटिंग करते देखने के लिए पहुंचे हुए थे. ये फिल्म थी ‘रंगीला बाबू’

शूटिंग देखने हैदराबाद पहुंचे थे आमिर खान
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, शक्ति कपूर ने साझा किया, ‘मुझे पुराने दिनों की एक घटना याद है. गोविंदा और मैं हैदराबाद में एक कव्वाली सीन की शूटिंग कर रहे थे. यह हम दोनों के बीच का मुकाबला था. दूर से, मैंने भीड़ में एक कोने में खड़े एक बहुत छोटे व्यक्ति को देखा. जब मैंने उसे देखा तो मुझे लगा कि मैंने इस व्यक्ति को कहीं देखा है. थोड़ी देर बाद, मुझे एहसास हुआ कि वह आमिर खान थे.’

जब सेट आमिर को देख शक्ति कपूर बोले- आप यहां क्या कर रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा, मैंने उनसे पूछा, ‘सर, आप यहां क्या कर रहे हैं? किसी को कुर्सी और चाय लाने के लिए कहूं’. उन्होंने कहा, ‘मैं यह देखने आया हूं कि गोविंदा इतनी अच्छी तरह से लिप सिंक कैसे करते हैं और वह एक ही टेक में इतने लंबे शॉट्स कैसे देते हैं.’ फिर उन्होंने कहा, ‘मैं गोविंदा का सबसे बड़ा फैन हूं.’

अब बहुत प्रोफेशनल हो गए हैं गोविंदा
जब शक्ति कपूर से पूछा गया कि गोविंदा में सालों में क्या बदलाव आया है? तो शक्ति कपूर ने तुरंत जवाब दिया, ‘उनमें जो एक चीज बदली है, वह है उनकी समय की पाबंदी. पहले, वह सुबह 9 की जगह रात को 9 बजे आया करते थे.अब, वह 9 बजे सुबह की शिफ्ट के लिए 8:30 बजे पहुंच जाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इनसिक्योरिटी आदमी को कहां से कहां पहुंचा देती है. अब वह बहुत प्रोफेशनल हो गए हैं और पूरी इंडस्ट्री इसे जानती है.’

‘एक्टर या कलाकार के लिए कभी भी देर नहीं होती’
इसी इंटरव्यू में, शक्ति कपूर ने अपने दोस्त और को-स्टार गोविंदा का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि अब एक्टर के लिए वापसी करना बहुत देर हो चुकी है. लेकिन मैं इस पर विश्वास नहीं करता. हमने अमरीश पुरी जैसे लोगों को 44 साल की उम्र में शुरुआत करते देखा है. एक एक्टर या कलाकार के लिए कभी भी देर नहीं होती.’

आमिर खान के फेवरेट हैं गोविंद
वहीं, आमिर खान ने अक्सर गोविंदा के प्रति अपनी प्रशंसा साझा की है. साल 2010 में, पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक्टर ने साझा किया था कि मेरा पसंदीदा एक्टर गोविंदा हैं. वह सचमुच मुझे हंसा सकते हैं. मुझे बस उनकी फिल्में पसंद हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है और वह एक अच्छे एक्टर हैं.’ आमिर ने गोविंदा की उस फिल्म के बारे में भी बताया, जो उन्हें बहुत पसंद हैं. उन्होंने बताया था कि उन्होंने गोविंदा का फिल्म ‘सैंडविच’ पसंद है, जिसको उन्होंने 10 से 12 बार देखा है.

Tags: Aamir khan, Govinda, Shakti kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article