नई दिल्ली. नए साल पर शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. फैंस लंबे समय से उनकी एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को महीने के आखिर में देख पाएंगे. लेकिन फिल्ममेकर्स मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में लगातार अपडेट्स देकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ा रहे है. नए साल के मौके पर फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने फिल्म से शाहिद कपूर का नया जबरदस्त लुक पोस्टर रिलीज किया है. शाहिद का अंदाज देखने के बाद अब फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
‘देवा’ के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक काफी दमदार और रॉ लग रहा है. सिगरेट पीते हुए शाहिद का स्टाइल और एटीट्यूड कमाल का दिख रहा है, जिसमें पावर और रफनेस साफ झलक रही है.
पोस्टर में अमिताभ बच्चन की झलक
पोस्टर को और दमदार बनाता है बैकग्राउंड में 90 के दशक के आइकॉनिक अमिताभ बच्चन की झलक. ये नॉस्टेल्जिया के साथ एक गहराई भी जोड़ता है. शाहिद का दमदार लुक और बिग बी की ताकतवर मौजूदगी साथ में मिलकर फिल्म के इंटेंस और धमाकेदार होने की तरफ इशारा करती है. इससे शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये शेयर किया.
कब रिलीज होगी फिल्म
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है. माना जा रहा है कि पुष्पा 2 को ये फिल्म साल 2025 में टक्कर दे सकती है. फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में पवैल भी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं.
एक्शन फिल्म, जिसमें है बहुत रोमांच
इससे पहले, एक्टर ने इस साल आईफा के ग्रीन कार्पेट पर फिल्म ‘देवा’ के बारे में बात की थी. उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘यह एक एक्शन फिल्म है. इसमें रोमांच का तत्व भी है, उम्मीद है कि आप अंत तक सोचते रहेंगे कि यह किसने किया. यह एक बेहद आक्रामक किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं. यह एक बहुत ही जीवंत फिल्म है, अगर हम सही टीजर और ट्रेलर बनाते हैं तो यह आपको रोमांच से भर देगी और आपको इसकी ऊर्जा का एहसास कराएगी.
Tags: Amitabh bachchan, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 09:11 IST