-0.1 C
Munich
Monday, December 23, 2024

'देवा' से शाहिद कपूर का लुक रिवील, 90s का खतरनाक गैंगस्टर बनेंगे एक्टर, मिस्टीरियस रोल पर किया रिएक्ट

Must read


मुंबई. शाहिद कपूर के लिए यह साल शानदार रहा. इस साल फरवरी में आई उनकी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म बनी थी, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस भी किया था. इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. शाहिद की इस साल 1 ही फिल्म आई. वह अगली फिल्म देवा की तैयारी में लगे हुए हैं, जोकि जनवरी 2025 में रिलीज होगी. साल की पहली मेगाबजट फिल्म होगी.

शाहिद कपूर कुछ घंटे पहले ही ‘देवा’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और एक मिस्टीरियस पोस्ट लिखा है. शाहिद ने एक मिरर सेल्फी शेयर की और लिखा, “प्रीप टाइम … नया साल नया माल ….अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जो मैंने पहले नहीं किया? …….जंगल में खोया हुआ….. लेकिन आप तब तक ऑरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों…”

न सीक्वल, न रीमेक, 8 से ज्यादा Imdb रेटिंग वाली इन 2 थ्रिलर सीरीज में है एक कनेक्शन, सुपरस्टार का हुआ OTT डेब्यू

शाहिद कपूर का देवा लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shahidkapoor)

90 के दशक का खतरनाक गैंगस्टर बनेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने आगे लिखा, “देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन है… ये नया किरदार कौन होगा… अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं… लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है!” इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म के किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, “90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं.”

‘देवा’ की रिलीज डेट

बता दें, ‘देवा’ जाने-माने मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट की है. इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे. ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

Tags: Shahid kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article