8.4 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

सलीम-जावेद की जोड़ी क्यों टूटी? 37 साल बाद खुलेगा राज! शबाना आजमी के सामने थी बड़ी चुनौती

Must read


नई दिल्ली. सलीम खान और जावेद अख्तर के अलग होने के 37 साल बीत जाने के बावजूद, सलीम-जावेद भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे प्रसिद्ध राइटर जोड़ियों में से एक हैं. हालांकि, कई लोगों ने अनुमान लगाया है और उनके सपेरेशन को उजाकर करने की कोशिश की, लेकिन वो आज तक रहस्य ही बना हुआ है. 37 साल पहले ऐसा क्या हुआ था, ये सवाल आज भी लोगों के मन में है. ऐसे कई सवालों पर हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और जावेद की पत्नी शबाना आजमी ने टिप्पणी की है.

5 बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रहीं शबाना आजमी हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो, ‘द इनविंसिबल्स’ में पहुंचीं. जहां वह सलीम-जावेद की टूटी जोड़ी के बारे में खुलकर बात करने वाली हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस जावेद साहब की शराब पीने की लत के बारे में बात करने वाली हैं. शो आज आने वाली

मिलेगा 37 साल पुराने सवाल का जवाब?
अरबाज खान के टॉक शो, ‘द इनविंसिबल्स’ के आगामी एपिसोड का एक टीजर सामने आया है, जिसको देख फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि 37 साल पहले क्यों सलीम-जावेद अलग हुए थे इस बात का खुलासा जल्द हो जाएगा. अरबाज शो के टीजर में 80 के दशक की एक्ट्रेस से बात करते हुए कहते हैं ‘सलीम-जावेद अपने करियर के चरम पर थे’. शबाना ने जवाब दिया, ‘मुझे आज तक नहीं पता कि सलीम-जावेद क्यों अलग हुए? ‘

शबाना के लिए क्या था मुश्किल?
जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, एक्ट्रेस को पटकथा लेखन जोड़ी के बारे में अपने शुरुआती प्रभावों पर मजाकिया ढंग से बात करते हुए भी देखा जा सकता है. शबाना आजमी ने अपने पति जावेद अख्तर की शराब की लत से निपटने के बारे में भी खुलकर बात करने वाली हैं और बताने वाली हैं कि यह कितना ‘मुश्किल’ था.

हनी ईरानी पर भी बात करेंगे शबाना
प्रमोशनल वीडियो में उन्होंने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती के नाम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘स्टार बनने की कोशिश में, आप जीवन से दूर चले जाते हैं. मंगलवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में शबाना, जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी और उनके बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ अपने संबंधों पर भी चर्चा करेंगी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article