नई दिल्ली. नई-नई सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला जवान कुलविंदर कौर ने जोरदार थप्पड़ जड़ा, जिसको लेकर अब बॉलीवुड का माहौल भी गर्मा गया है. जहां कुछ सेलेब्स कुलविंदर के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो इस घटना की निंदा कर रहे हैं. इस मामले पर अब अनुभवी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने चुप्पी तोड़ी है.
शबाना आजमी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो देश या इंडस्ट्री के मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं. हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर जो कहा उससे कुछ लोग हैरान हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा सासंद कंगना रनौत के साथ गुरुवार शाम को एक परेशान कर देने वाली घटना हुई. गुरुवार शाम को जब कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो वहां एक CISF महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस थप्पड़ के साथ महिला जवान ने गालीगलौच भी की. बॉलीवुड सेलेब विशाल ददलानी ने जहां महिला जवान को नौकरी देने तक की बात कर डाली है, वहीं सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस घटना की निंदा की है.
हाल ही में शबाना आजमी ने इस मसले पर दुख जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरे दिल में कंगना के लिए कोई प्यार नही है, लेकिन मैं खुद को उन लोगों के समूह में शामिल नहीं कर पा रही हूं जो थप्पड़ मारने का जश्न मना रहे हैं. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेने लगेंगे तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा’.
शबाना आजमी का ट्वीट.
वहीं, फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘जिस CISF कॉन्स्टेबल ने #KanganaRanaut को थप्पड़ मारा, वो सिक्योरिटी पर्सन है. अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. अपनी हरकत को प्रोटेस्ट को लेकर किए गए कमेंट के नाम पर डिफेंड करना गलत है.’
आपको बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी का नाम कुलविंदर है. उसकी उम्र 35 साल है. वो पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं. उनके दो बच्चे हैं और पति भी CISF में कार्यरत हैं.
Tags: Kangana Ranaut, Shabana Azmi
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 13:17 IST