Last Updated:
Ankhiyaan Milaoon Kabhi Song: ‘राजा’ फिल्म का गाना ‘अंखियां मिलाऊं कभी’ शुरुआत में सरोज खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. जब ये बात कंपोजर नदीम को पता चली, तो वह भड़क गए थे. फिर सरोज खान ने ऐसी कोरियोग्राफी क…और पढ़ें
साल 1995 में रिलीज हुई थी माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा.
हाइलाइट्स
- कोरियाग्राफर को पसंद नहीं आया था गाना.
- म्यूजिक कंपोजर से हो गई थी बहस.
- कोरियोग्राफी से सुपरहिट हुआ था गाना.
नई दिल्ली. दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को कई बेहतरीन गानों के लिए आज भी याद किया जाता है. साल 1995 में संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘राजा’ रिलीज हुई थी, जिसका गाना ‘अंखियां मिलाऊं कभी’ सुपरहिट रहा. यह गाना आज भी शादियों या फिर किसी भी फेस्टिवल में सुनने को मिल ही जाता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सरोज खान को जब पहली बार यह गाना सुनाया गया था, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
नदीम ने सरोज खान से कही ये बात
समीर ने आगे कहा, ‘और नदीम तो उस वक्त शबाब पर था, तो उसने बोला कि सरोज जी, आपका काम क्या है? गाना शूट करना, डांस बनाना. गाना सिलेक्ट करना आप कब से करने लगीं? नदीम ने आगे कहा कि सरोज जी, गाना तो यही रहेगा, चाहे आप रहेंगी या हम रहेंगे, मगर गाना यही रहेगा.’
” isDesktop=”true” id=”9341998″ >
भड़क गई थीं सरोज खान?
साल 1995 में रिलीज हुई थी फिल्म
बताते चलें कि ‘राजा’ फिल्म 2 जून 1995 को रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म की रिलीज को 30 साल हुए हैं. इसका डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म के वह को-प्रोड्यूसर भी थे. इसमें माधुरी दीक्षित और संजय कपूर के अलावा परेश रावल, मुकेश खन्ना, दिलीप ताहिल और हिमानी शिवपुरी जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘राजा’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.