17.1 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

1995 का सुपरहिट गाना, जो कोरियोग्राफर को नहीं आया था पसंद, फिर किया ऐसा कमाल, अपने हुनर से बना दिया मास्टरपीस

Must read


Last Updated:

Ankhiyaan Milaoon Kabhi Song: ‘राजा’ फिल्म का गाना ‘अंखियां मिलाऊं कभी’ शुरुआत में सरोज खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. जब ये बात कंपोजर नदीम को पता चली, तो वह भड़क गए थे. फिर सरोज खान ने ऐसी कोरियोग्राफी क…और पढ़ें

साल 1995 में रिलीज हुई थी माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा.

हाइलाइट्स

  • कोरियाग्राफर को पसंद नहीं आया था गाना.
  • म्यूजिक कंपोजर से हो गई थी बहस.
  • कोरियोग्राफी से सुपरहिट हुआ था गाना.

नई दिल्ली. दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को कई बेहतरीन गानों के लिए आज भी याद किया जाता है. साल 1995 में संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘राजा’ रिलीज हुई थी, जिसका गाना ‘अंखियां मिलाऊं कभी’ सुपरहिट रहा. यह गाना आज भी शादियों या फिर किसी भी फेस्टिवल में सुनने को मिल ही जाता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सरोज खान को जब पहली बार यह गाना सुनाया गया था, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था.

‘अंखियां मिलाऊं कभी’ गाने के बोल समीर ने लिखे थे. हाल ही उन्होंने द अशोक पंडित शो में इस गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने खुलासा किया कि जब सरोज खान ने स्टूडियो में यह गाना सुना तो उनका बहुत खराब रिएक्शन था. समीर ने बताया, ‘गाना सनी साउंड में रिकॉर्ड हो रहा था. सरोज जी गाना सुनने आईं और उन्होंने कहा कि नदीम, ये तुमने क्या बनाया है? पूरे समय सिर्फ एक ही इंस्ट्रूमेंट बज रहा है, मैं इसमें क्या शूट करूंगी?’. ये वो दौर था जब कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण में से नदीम अपने करियर के पीक पर थे.

नदीम ने सरोज खान से कही ये बात

समीर ने आगे कहा, ‘और नदीम तो उस वक्त शबाब पर था, तो उसने बोला कि सरोज जी, आपका काम क्या है? गाना शूट करना, डांस बनाना. गाना सिलेक्ट करना आप कब से करने लगीं? नदीम ने आगे कहा कि सरोज जी, गाना तो यही रहेगा, चाहे आप रहेंगी या हम रहेंगे, मगर गाना यही रहेगा.’

” isDesktop=”true” id=”9341998″ >

भड़क गई थीं सरोज खान?

समीर ने बताया, ‘ये सुनने के बाद सरोज जी ने भड़कते हुए कहा कि ये अपने आप को समझता क्या है? और उन्होंने कहा कि ‘चल, तू भेज गाना, तुझे बताती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं.’ सरोज खान को शुरुआत में जो गाना पसंद नहीं आया, उसे ही मास्टरपीस बना दिया. समीर ने बताया, ‘गाना गया भैया पूरा मिक्स होकर और फिर माधुरी आईं, संजय कपूर आए और उन्होंने जो शूट किया, क्या बताऊं कमाल कर दिया.’

साल 1995 में रिलीज हुई थी फिल्म

बताते चलें कि ‘राजा’ फिल्म 2 जून 1995 को रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म की रिलीज को 30 साल हुए हैं. इसका डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म के वह को-प्रोड्यूसर भी थे. इसमें माधुरी दीक्षित और संजय कपूर के अलावा परेश रावल, मुकेश खन्ना, दिलीप ताहिल और हिमानी शिवपुरी जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘राजा’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

homeentertainment

1995 का वो सुपरहिट गाना, जिसे कोरियोग्राफर ने बना दिया था मास्टरपीस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article