17.4 C
Munich
Tuesday, May 13, 2025

'मैंने कई ऑफर्स ठुकराए', सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की अफवाहों के बीच बोलीं सारा तेंदुलकर, कैमरे से लगता है डर

Must read


Last Updated:

Sara Tendulkar on Bollywood Debut: सारा तेंदुलकर को पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में है. शुभमन गिल के बाद इन दिनों खबरें हैं कि वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं और जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली …और पढ़ें

सारा तेंदुलकर पैप्स की फेवरेट हैं.

हाइलाइट्स

  • सारा तेंदुलकर ने बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी.
  • सारा ने कहा कि एक्टिंग उनके रडार पर नहीं है.
  • सारा ने बताया कि उनका इंट्रोवर्ट नेचर उन्हें लाइमलाइट से दूर रखता है.

नई दिल्ली. स्टार्स की तरह स्टारकिड्स पर भी अपने करियर को लेकर काफी प्रेशर होता है. ये बात अमिताभ से लेकर आलिया तक स्वीकार कर चुके हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों के साथ क्रिकेर्ट्स के बच्चे भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं. क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर तो सोशल मीडिया क्वीन हैं. अपने स्टाइल के साथ अक्सर लव अफेयर को लेकर वो सुर्खियों में रहती है. शुभमन गिल के बाद इस दिनों चर्चाए हैं कि वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि सारा जल्द बॉलीवुड में एक्टिंग करती नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने आखिरकार अपने बॉलीवुड डेब्यू की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने साफ किया कि वो एक्टिंग में डेब्यू करेंगी भी या नहीं. उन्होंने बताया कि उनका इंट्रोवर्ट नेचर उन्हें लाइमलाइट से दूर रखती है.

‘मैंने फिल्म ऑफर्स को ना कहा है’
वोग के साथ बातचीत में सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा ने अपने बचपन, बायोमेडिकल साइंसेज के प्रति अपने जुनून और फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में अपनी वर्तमान रुचियों के बारे में बात की. बॉलीवुड डेब्यू की संभावनाओं पर चल रही अटकलों को संबोधित करते हुए, सारा ने साफ किया कि एक्टिंग उनके रडार पर नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि कैमरे का सामना करना उन्हें असहज और चिंतित करता है. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने लगातार फिल्म ऑफर्स को ठुकराया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे इस पेशे की मांगों को पूरा नहीं कर पाएंगी.

खेल नहीं इसमें है रुचि
27 साल की सारा तेंदुलकर ने बताया कि भले ही उनका पालन-पोषण खेल, मेडिसिन और परोपकार में हुआ हो, लेकिन उनकी रुचि हमेशा अकादमिक में रही. उन्होंने कहा कि उन्हें खेल ने नहीं बल्कि मानव शरीर विज्ञान ने उन्हें मोहित किया. बायोमेडिकल साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद, उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ में मास्टर की डिग्री प्राप्त की. सारा आज सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में एक सक्रिय भूमिका निभाती हैं और इसके डायरेक्टर्स में से एक हैं.

अनरियल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर क्या बोलीं सारा
सारा ने यह भी बताया कि फिल्टर्स और क्यूरेटेड सोशल मीडिया पोस्ट्स की दुनिया में एक परफेक्ट अपीयरेंस बनाए रखने का लगातार दबाव कितना ज्यादा होता है. उन्होंने स्वीकार किया कि आत्म-आलोचना के चक्र में फंसना आसान है. एक के बाद एक खामियों को ढूंढना और बताया कि तुलना कैसे जल्दी नियंत्रण से बाहर हो सकती है. यहां तक कि वह कभी-कभी दूसरों की बेदाग त्वचा की प्रशंसा करती हैं, इससे पहले कि वह खुद को याद दिलाएं कि ऑनलाइन जो हम देखते हैं वह अक्सर वास्तविकता को प्रतिबिंबित नहीं करता. इन्फ्लुएंसर्स द्वारा अक्सर भारी-भरकम ब्यूटी रूटीन पर कमेंट करते हुए सारा ने जोर दिया कि ट्रेंड्स को अंधाधुंध फॉलो करने के बजाय, जो प्रामाणिक और टिकाऊ महसूस हो, वही करना महत्वपूर्ण है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘मैंने कई ऑफर्स ठुकराए’, सारा तेंदुलकर कब करेंगीं बॉलीवुड डेब्यू? कही ये बात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article