21.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

कौन हैं सान्या मल्होत्रा का मिस्ट्री मैन? जिसपर आया एक्ट्रेस का दिल! साथ में आए नजर, फैंस हुए इंप्रेस

Must read



Last Updated:

सोशल मीडिया पर सान्या मल्होत्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद लोग समझ रहे हैं कि वो रिलेशनशिप में हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास बना चुकी हैं. हाल ही में सुनिधि चौहान के म्यूजिक वीडियो ‘आंख’ में अपने डांस मूव्स से दर्शकों को इंप्रेस किया था. सान्या अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हैं. लोगों को अभी तक पता था कि वो सिंगल हैं. लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वो अब सिंगल से मिंगल होने के लिए तैयार हैं.

सोशल मीडिया पर सान्या मल्होत्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो सितार वादक और सिंगर ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. दोनों की साथ में आई इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. तस्वीर में वह ऋषभ के करीब खड़ी नजर आ रही हैं.

एक इवेंट में भी साथ में पहुंचे थे सान्या-ऋषभ
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस ये कयास लगे रहे हैं कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस तस्वीर के बाद दोनों की कुछ तस्वीरें एक इंवेट की भी वायरल हो रही हैं. दोनों ने साथ में प्रोग्राम भी अटैंड किया. ऐसे में फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं.

फैंस बोले- ये जोड़ी अच्छी है
एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘मैं बस ही चाहता हूं कि सान्या खुश रहे.’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘कितनी अच्छी जोड़ी है!’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अगर वे डेटिंग कर रहे हैं तो अच्छा है. दोनों टैलेंटेड हैं.’ एक ने बताया, ‘वो आमतौर पर उसकी पोस्ट पर कॉमेंट करता है और वो भी उसकी पोस्ट को लाइक करती है. वे साथ में अच्छे लगते हैं.’

Is Sanya Malhotra dating Rishabh Rikhiraj Sharma?
byu/bhasadkweeen inBollyBlindsNGossip



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article