6.5 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

संजय दत्त की फैन लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, सुभाष घई ने 'खलनायक' को खास अंदाज में किया याद

Must read


नई दिल्ली: संजय दत्त की फैन लिस्ट में एक और नाम शुमार हो गया है. राजद नेता तेज प्रताप यादव ने संजय दत्त की तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा अभिनेता बताया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हाल में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात की.

ज प्रताप यादव ने पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘मुझे संजय दत्त पसंद हैं. उनका स्टाइल, एक्टिंग और डांसिंग सहित सबकुछ. डांस में भले ही वह अच्छे नहीं हों, लेकिन मुझे उनकी हर बात पसंद है.’ इस बीच, फिल्ममेकर सुभाष घई ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें फिल्म ‘खलनायक’ के बारे में बात हो रही है. फिल्ममेकर सुभाष घई ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या ‘खलनायक’ अभी भी हिंदी सिनेमा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है? मुझे अभी-अभी कहीं से एक क्लिप मिली है. इसे जरूर देखें. क्या ‘खलनायक’ कभी स्क्रीन पर वापस आएगी? प्लीज इंतजार करें.’

माधुरी दीक्षित संग जमी जोड़ी
फिल्म ‘खलनायक’ में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में थे. जैकी श्रॉफ ने सब-इंस्पेक्टर राम का किरदार निभाया था. फिल्म ‘खलनायक’ बेहतरीन कहानी के साथ-साथ अपने संगीत के लिए भी जानी जाती है. इस फिल्म के ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने को आज भी पसंद किया जाता है, जिसे अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था. यह फिल्म 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी और साल 1993 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.

फिल्म ‘मुन्ना भाई’ ने बनाया सुपरस्टार
संजय दत्त को राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्ना भाई’ भारी लोकप्रियता मिली थी, जिसका सीक्वल भी बड़ा पॉपुलर हुआ था. एक्टर 2000 के बाद ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘रक्त’, ‘मुसाफिर’, ‘परिणीता’, ‘दस’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘धमाल’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘डबल धमाल’, ‘अग्निपथ’ और ‘सन ऑफ सरदार’ में नजर आए थे.

Tags: Sanjay dutt



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article