27.8 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

शादी की सालगिरह पर ही तलाक की उड़ी खबरें….अब संग्राम सिंह ने दिया पायल रोहतगी संग रिश्ते पर अपडेट, बताया सच

Must read


Last Updated:

पायल रोहतगी के सोशल मीडिया पोस्ट से तलाक की अफवाहें उड़ीं, लेकिन संग्राम सिंह ने स्पष्ट किया कि तलाक नहीं हो रहा. पायल ने चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन किया, नई डायरेक्टर सुनीता कुमारी सिंह होंगी.

हाइलाइट्स

  • संग्राम सिंह ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया.
  • पायल रोहतगी ने चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन किया.
  • सुनीता कुमारी सिंह नई डायरेक्टर होंगी.
हाल ही में पायल रोहतगी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसके बाद हंगामा मच गया कि इंडस्ट्री में एक और तलाक होने जा रहा है. अब पायल रोहतगी के पति और मशहूर रेसलर संग्राम सिंह ने डिवोर्स की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने साफ किया है कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं. दरअसल पायल ने चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया तो मीडिया के गलियारों में इस बात की हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक ले सकते हैं?

अब इन सब बातों पर विराम लगाते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि “हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं. हम 14 साल से साथ मे हैं हमेशा रहेंगे. मेरा फोकस सिर्फ अच्छे कामों में होता है. मैं इन तलाक की बातों पर ध्यान भी नहीं दे रहा. बस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं.’ बता दें संग्राम और पायल की शादी को तीन साल हो चुके हैं. आज के ही दिन 9 जुलाई 2022 में दोनों ने सात फेरे लिए थे.

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article