20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

‘आराम से सो जाओ, सेना…’ इंडिया-पाक तनाव के बीच J&K में समय रैना के परिवार का कैसा है हाल, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Must read


Last Updated:

Operation Sindoor: बीती रात को पाकिस्तान की नापाक हरकत को भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया. जम्मू के रहने वाले कॉमेडियन समय रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वहां उनका परिवार कैसा है. अनुपम खेर ने भी…और पढ़ें

समय रैना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उनका परिवार कैसा है.

हाइलाइट्स

  • भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया.
  • समय रैना ने जम्मू में परिवार की सुरक्षा पर पोस्ट शेयर की.
  • अनुपम खेर ने भी जम्मू में भाई की सुरक्षा पर पोस्ट किया.

नई दिल्ली. भारत के आतंक पर प्रहार के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बीती रात को पड़ोसी मुल्क ने अपनी नापाक करतूत का नमूना पेश करते हुए जम्मू-कश्मीर पर अटैक किया, लेकिन भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए पाक की हर हरकत को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि हमारे जवानों के सरहद पर तैनात होते हुए देशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में जम्मू से ताल्लुक रखने वाले कॉमेडियन समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया की जम्मू में रहने वाला उनका परिवार कैसा है.

समय रैना ने जम्मू में अपने परिवार से बात की जिसके बाद इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में वो लिखते हैं, ‘मेरे पिता ने आज रात जम्मू से मुझे आखिरी बार फोन किया और गुडनाइट कहा. उनकी आवाज, में शांति और स्थिरता थी. उन्होंने मुझसे कहा सो जाओ चिंता मत करो. भारतीय सेना यहां सबकुछ संभाल रही है. उनकी आवाज की ठहराव ने मेरे विचलित मन को शांत कर दिया. पिता से बात करने के बाद मैं मुंबई में अपने घर की लाइट बंद करता हूं और खिड़की के पर्दे खींच लेता हूं. मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी की लाइट्स अभी भी जल रही हैं’.

समय रैना का पोस्ट

jammu kashmir

वो आगे लिखते हैं, ‘मैं अपने पड़ोसी के बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां ऐसा ही होता है. मैं सोचता हूं कि क्या उनका भी परिवार जम्मू में हैं, शायद पठानकोट में, या हो सकता है कि वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात नहीं सोएंगे, अपने पिता के फ्रंट लाइन से सुबह के कॉल का इंतजार करते हुए. भारतीय सैनिकों और उनके पीछे खड़े उनके परिवार के लिए मेरा अत्यधिक सम्मान. गुडनाइट, जय हिंद.’

अनुपम खेर ने बताया जम्मू में कैसा है परिवार





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article