Last Updated:
Salman Khan On Dharmendra Movie Sholay Remake: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 56 करोड़ का कारोबार किया. इस बीच, सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा…और पढ़ें
सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी.
हाइलाइट्स
- सलमान खान ‘शोले’ और ‘सीता और गीता’ का रीमेक बनाना चाहते हैं.
- सलमान खान धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं और उन्हें सनी-बॉबी से ज्यादा फॉलो करते हैं.
- ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 56 करोड़ का कारोबार किया.
नई दिल्ली: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ से दमदार वापसी की है. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 56 करोड़ रुपये कमा लिए. अब खबर आ रही है कि वे धर्मेंद्र स्टारर ‘शोले’ और ‘सीता और गीता’ के रीमेक बनाना चाहते हैं. अगर यह सच साबित होता है, तो इससे बेहतर बात नहीं हो सकती. चूंकि सलमान खान, धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं. वे उन्हें उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल से ज्यादा फॉलो करते हैं. दरअसल, पिता सलीम खान के बाद अगर सलमान खान किसी को फॉलो करते हैं, तो वह धर्मेंद्र हैं.
सलमान खान का देओल परिवार से गहरा नाता है. वे सालों से बॉबी और सनी देओल के दोस्त हैं. उन्होंने बॉबी को करियर संवारने में भी मदद की थी. भाईजान ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के लिए कहा, ‘वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार शख्स हैं. दरअसल, मैंने अपने पूरे करियर में पिता के बाद धरमजी को फॉलो किया है. बल्कि मैं तो उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो करता हूं.’
“I follow Dharam Ji more than his own sons follow him” – Salman Khan
byu/UndeadReborn inBollyBlindsNGossip