21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

जब सलमान खान ने राशा थडानी के सामने खोली मां रवीना टंडन की पोल, बताया सेट पर कैसा था रवैया- ‘वो हमेशा मुझसे…’

Must read


Last Updated:

सलमान खान और रवीना टंडन ने ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम किया था. बिग बॉस के मंच पर रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची थीं, तो सलमान ने स्टारकिड के सामने उनकी मां रवीना की पोल खोल दी थी.

रवीना टंडन और सलमान खान ने साथ में काम किया था.

हाइलाइट्स

  • सलमान ने रवीना के सेट पर झगड़ों की बात की.
  • रवीना ने सलमान के साथ बिग बॉस मंच पर हिट गाने किए.
  • रवीना की बेटी राशा ने सलमान की बातों पर हंसी.

नई दिल्ली. सलमान खान और रवीना टंडन ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस साल जनवरी में सलमान खान और रवीना टंडन एक बार फिर साथ दिखे थे. ये जोड़ी बिग बॉस के मंच पर साथ आई थी. रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ उनकी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान सलमान खान ने बेटी राशा थडानी के सामने मां रवीना की पोल खोलते हुए सेट पर उनके रवैए के बारे में बात की थी.

सलमान खान ने बताया था कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सेट पर रवीना टंडन उनसे काफी झगड़ा करती थीं. सलमान की ये बात सुनकर जहां राशा हंसने लग जाती हैं, वहीं रवीना ने एक्टर की बातों के जवाब दिया. रवीना कहती हैं. जब हम लोग साथ में शूटिंग के लिए जाते थे, ‘तो सलमान खान फ्लाइट में सो जाते थे. अगर उस वक्त इंस्टाग्राम होता तो मैं कई सारे स्नैप डाल देती’.

रवीना और सलमान की केमिस्ट्री ने मचाया था धमाल

यादों की इस खूबसूरत जर्नी के दौरान, सलमान और रवीना ने अपने हिट गानों के आइकॉनिक हुक स्टेप्स भी किए, जिससे फैंस नॉस्टैल्जिया में डूब गए. लेकिन असली मजेदार पल तब आया जब सलमान ने रवीना की बेटी से बात करते हुए रवीना पर चुटकी ली और उनके पुराने झगड़ों की याद दिलाई.

‘डिप्रेशन में थी, मरने से पहले…’, जिया खान की मौत पर जरीना वहाब का खुलासा, बेटे सूरज से ब्रेकअप की बताई वजह

क्लासिक कल्ट थी फिल्म

सलमान खान ने रवीना टंडन के साथ साल 1994 में आई फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया था. इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर भी अहम किरदार में नजर आए थे. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन आज इसकी गिनती क्लासिक कल्ट फिल्मों में होती है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

जब सलमान खान ने राशा थडानी के सामने खोली मां रवीना टंडन की पोल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article