18.7 C
Munich
Friday, April 4, 2025

सलमान खान की वो फिल्म, जो ईद पर हुई थी रिलीज, रीमेक बनाकर बहुत पछताए थे बाप-बेटे! हिट के लिए तरस गई थी मूवी

Must read


Last Updated:

Salman Khan Film: 28 साल पहले सलमान खान की एक फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुई. 20 साल बाद डायरेक्टर ने उसी फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर उतार दिया, लेकिन इस बार बॉक्स ऑफ…और पढ़ें

28 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी सलमान खान की फिल्म.

हाइलाइट्स

  • सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.
  • 20 साल बनी रीमेक फिल्म तो ऑडियंस को नहीं आई पसंद.
  • बॉक्स ऑफिस पर हिट के लिए तरस गई थी मूवी.

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन आज हम आपको सलमान खान की उस फिल्म के बारे बाते हैं, जो 28 साल पहले ईद पर आई थी. कमाई के मामले में मूवी बड़ी हिट हुई लेकिन बाद में जब रीमेक बना, तो बाप-बेटे बहुत पछताए थे. फिल्म हिट होने के लिए तरस गई थी. सलमान खान की उस फिल्म का नाम है ‘जुड़वा’

कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जुड़वा’ साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था  और प्रोड्यूसर थे साजिद नाडियाडवाला. सलमान खान फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा लीड किरदारों में नजर आई थीं. वहीं, कादर खान, दलीप ताहिल, शक्ति कपूर, दीपक शिर्के, अनुपम खेर, सतीश शाह और मुकेश ऋषि सपोर्टिंग रोल्स में दिखे थे. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ बड़ी हिट साबित हुई थी.

नहीं चला ‘जुड़वा 2’ का जादू
20 साल बाद डेविड धवन ने ‘जुड़वा 2’ नाम से फिल्म बनाई, जिसे उन्होंने सलमान खान की ‘जुड़वा’ का रीबूट वर्जन बताया. साल 2017 ‘जुड़वा 2’ फिल्म बनकर रिलीज हुई. इसमें हीरो कोई और नहीं, बल्कि वरुण धवन थे. तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस भी फि्ल्म का हिस्सा थीं. रिलीज से पहले फिल्म का खूब प्रमोशन हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘जुड़वा 2’ का वो जादू नहीं चला, जैसा साल 1997 में सलमान खान की फिल्म का चला था. ऑडियंस ‘जुड़वा 2’ से कुछ अलग और नई कहानी की उम्मीद थी लेकिन मूवी में ऐसा कुछ भी नहीं था.

Salman Khan, Judwaa 2, Judwaa, Salman Khan Judwaa, Varun Dhawan, Varun Dhawan Judwaa 2, सलमान खान, जुड़वा 2, वरुण धवन, जुड़वा 2, डेविड धवन

साल 2017 में रिलीज हुई थी ‘जुड़वा 2’.

ऑडियंस को पसंद नहीं आई फिल्म
डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जुड़वा 2’ के बारे में बात करते हुए डेविड धवन ने बताया था कि यह ‘जुड़वा’ का रीबूट है. उन्होंने कहा, ‘मैं नई स्क्रिप्ट नहीं लिख रहा था. जुड़वा के कुछ 8-10 सीन्स हैं, जो मुझे बहुत पसंद थे और उन्हीं की वजह से मैंने यह फिल्म बनाई.’ हालांकि, ‘जुड़वा 2’ दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाई थी.

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की दहाड़, ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड सलमान खान ने दिखाया दम, बटोर डाले इतने करोड़

हिट के लिए तरस गई थी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने भारत में 138.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 217.75 करोड़ रुपये हुई थी. हालांकि, फिल्म हिट नहीं हो पाई थी. ‘जुड़वा 2’ का बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट सेमी हिट रहा.

homeentertainment

सलमान की वो फिल्म, जो ईद पर हुई थी रिलीज, रीमेक बनाकर बहुत पछताए थे बाप-बेटे!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article