30.5 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

गलवान घाटी में इस हीरोइन संग नजर आएंगे सलमान खान, रश्मिका मंदाना के बाद अब 10 साल छोटी हीरोइन के साथ करेंगे काम

Must read


Last Updated:

सलमान खान गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित सैन्य एक्शन ड्रामा में कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठ गया है. गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म में सलमान के अपोजिट 10 साल छोट…और पढ़ें

सलमान खान की फिल्म की एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठ गया है.

हाइलाइट्स

  • सलमान गलवान संघर्ष पर आधारित फिल्म में कर्नल संतोष बाबू बनेंगे.
  • चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस होंगी.
  • फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

नई दिल्ली. सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास सफल नहीं रही थी. OTT पर भी फिल्म को कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.अब एक्टर अपने करियर के नए चरण के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसमें वह एक देशभक्ति से भरी सैन्य एक्शन ड्रामा में नजर आएंगे. ‘सिकंदर’ को मिली ठंडी प्रतिक्रिया के बाद, मेगास्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को फिल्म में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल मिला है. ये जोड़ी पहली बार फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी. एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह हजारों ख्वाहिशें ऐसी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बाद में मुख्यधारा सिनेमा में देसी बॉयज़ और गब्बर इज़ बैक के आइटम सॉन्ग ‘आओ राजा’ जैसी फिल्मों के साथ पहचान बनाई.

गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड है फिल्म

यह अनटाइटल्ड फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडिया’स मोस्ट फियरलेस 3’ के गलवान अध्याय पर आधारित बताई जा रही है. सलमान कथित तौर पर कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे, जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे और गलवान संघर्ष के दौरान उन्होंने भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था.

वो कातिल, जिसने UP में मचाया था कत्ले आम, सीरियल किलर पर बनी है ये सीरीज, OTT पर दबाकर देखते हैं दर्शक

पहली बार रियल लाइफ रोल अदा करेंगे सलमान खान

यह प्रोजेक्ट सलमान खान के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वह एक रियल लाइफ कैरेक्टर को अदा करने जा रहे हैं जबकि उन्होंने पहले हीरो और जय हो में सैन्य वर्दी पहनी थी. शूटआउट एट लोखंडवाला के निर्देशक अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, फिल्म वास्तविक घटनाओं की रोमांचक वर्जन और हाई-ऑक्टेन एक्शन और भावनात्मक गहराई का वादा करती है.

पिंकविला के अनुसार, मुख्य फोटोग्राफी जुलाई 2025 में शुरू होगी, और टीम 70 दिनों के तंग शूटिंग शेड्यूल की योजना बना रही है. फिल्म अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है. सलमान वर्तमान में फिल्म में एक्शन करने और सैनिक के रोल में नजर आने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.

homeentertainment

गलवान घाटी की लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा, सलमान संग दिखेगी ये हीरोइन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article