15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

Salman Khan Death Threat: 19 ई-मेल ID से क्या करता था बनवारी लाल गुर्जर? जांच के घेरे में आरोपी के बैंक अकाउंट्स

Must read


Salman Khan Death Threat: सलमान खान को पिछले कई महीनों से अलग-अलग लोगों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हाल में बनवारीलाल गुर्जर नाम के शख्स ने वीडियो जारी के जरिए सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बनवारी को गिरफ्तार किया. मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में किया, जहां 20 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. इसके बाद पूछताछ में पता चला है कि वह बनवारी 19 ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया.

क्राइम ब्रांच की टीम इन ईमेल आईडी के इस्तेमाल की जांच कर रही है. इन ईमेल आईडी को गूगल से वेरिफाई करने में लगी है. इतना ही नहीं, जांच टीम ने बनवारीलाल गुर्जर का फोन जब्त कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच टीम आरोपी के बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है. इसके लिए संबंधित बैंक्स को लेटर लिखा गया है.

इससे पहले, क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट को जानकारी दी कि बनवारी लाल गुर्जर अपने वीडियो उन आरोपियों के नाम रहे है, जो सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामल में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इस दलील पर कोर्ट से कस्टडी में लेने की मांग की जिसे मंजूरी मिले. पुलिस अब पता लगा रही है कि फायरिंग मामले में फरार लोगों से बनवारी का क्या संबंध है.

क्राइम ब्रांच टीम यह भी जांच करेगी कि बनवारी लाल गुर्जर फायरिंग मामले या सलमान खान को जान से मारने वालों को धमकियां देने वालों के लिए क्या काम करता है. वहीं, बनवारी लाल के वकील का कहना है कि पुलिस ने गलत केस बनाया है. वकील ने सवाल उठाए अगर बनवारी किसी आरोपी के साथ जुड़ा होता, तो पुलिस ने नया केस क्यों बनाया?

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 08:24 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article