Last Updated:
Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार आज अगर जिंदा होते, तो 102 साल के होते. वे करीब 4 साल पहले 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया से रुख्सत हो गए थे. सुपरस्टार की याद में उनकी पत्नी सायरा बानो अक्सर सोशल मीडिया पर…और पढ़ें
हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजेडी किंग’ थे दिलीप कुमार (फोटो साभार: Instagram@sairabanu)
हाइलाइट्स
- दिलीप कुमार को हिंदी फिल्मों का ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता था.
- दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई को हुआ था.
- दिलीप कुमार पर सायरा बानो का इमोशनल नोट.
सायरा बानो ने 7 जुलाई सोमवार को एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दिलीप कुमार की पुरानी फिल्मों की कुछ यादगार तस्वीरें थीं. सायरा बानो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी मैं आज भी उनके साथ हूं सोच में, मन में और जिंदगी में. इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी, मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है. हर साल ये दिन मुझे उनकी यादों को नाजुक फूल की तरह प्यार और संभाल के सहेजने जैसा लगता है. उनके चाहने वाले, दोस्त, परिवार, कोई भी उन्हें नहीं भूलता.’
View this post on Instagram