Last Updated:
करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों, तैमूर और जेह के साथ बीच हॉलीडे पर गई हुई हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की जिसमें वो समंदर किनारे मस्त मूड में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली. करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इनमें करीना बेज और ब्लैक कलर की सेक्सी मोनोकिनी पहने हुए हैं, साथ में काले सनग्लासेस और बेपरवाह अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.


करीना कपूर ने हाल ही में अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर की है, वह इन फोटोज में बीच क्वी़न’ लग रही हैं.एक्ट्रेस की फोटोज सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं.


करीना की ये तस्वीर उनके लंबे फैशन सफर की बस एक झलक है, फिर चाहे कभी खुशी कभी गम का रेड ब्रालेट हो, जब वी मेट की पटियाला-सूट गर्ल, या Heroine और वीरे दि वेडिंग की स्टाइल डीवा, बेबो ने हर दौर में कुछ ना कुछ नया ट्रेंड सेट किया है.


<br />हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक स्ट्राइप्ड मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका फिटनेस और ग्लो साफ झलक रहा था. बाल खुले, चेहरे पर ‘नो मेकअप’ लुक और काले सनग्लासेस , यह फोटोज इतनी कैज़ुअल थीं कि लोग उन पर दिल हार बैठे हैं.


अपनी इस धुंआ उड़ाने वाली पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक कैपशन भी लिखा है, एक्ट्रेस ने लिखा, ‘समुद्र तट पर खुलेआम फोटो खिंचवाना मुझसे सीखो बेबी.


करीना कपूर की इन बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रखा है. करीन ने ये फोटोशूट अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.


गौरतलब है कि करीना कपूर खान 2 बच्चों की मां है, लेकिन उनका कर्वी फिगर इन फोटोज में उनकी उम्र को मात देती नजर आ रही हैं. लोगों का कहना है करीना 2 बेटों को जन्म देने के बाद इतनी फिट कैसे दिख सकती हैं.


बता दें करीना कपूर ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. शादी और 2 बच्चों की मां बनने के बाद भी वह फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना कपूर, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है, जबकि ये उनकी पहली शादी है.