-1.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'द्रौपदी' की असल जिंदगी में जब हुई 'महाभारत', प्यार में 2 बार खाया धोखा, क्यों फफक कर रोई थीं रूपा गांगुली?

Must read



नई दिल्ली. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में ‘द्रोपदी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली को लोग आज भी उनके रियल नाम से कम और रील नाम से ज्यादा पुकारते हैं. 25 नवंबर 1966 को कोलकाता में जन्मीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने ‘द्रौपदी’ का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड से लेकर बंगाली फिल्मों भी काम किया है. लेकिन घर-घर में पहचान उन्हें द्रोपदी के किरदार से मिली. रूपा गांगुली की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

रूपा गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर में 93 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. रूपा गांगुली ने अपने जिंदगी के सफर में कई तरह के मुकाम हासिल किए हैं. इतना ही नहीं महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली की असल जिंदगी में हमेशा महाभारत चलता रहा. रूपा ने 1 नहीं 2 बार प्यार में धोखा खाया. इतना ही नहीं रूपा ने 3 बार अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की है. इसका जिक्र खुद रूपा गांगुली ने किया था. इसके बाद रूपा भी खूब मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहीं.

‘महाभारत’ से मिली पहचान
25 नवंबर 1966 को पश्चिम बंगाल के कल्याणी में जन्मी रूपा गांगुली ने अपनी पढ़ाई कोलकाता से ही पूरी की. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख कर लिया. रूपा गांगुली ने 1985 में आई फिल्म ‘साहेब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में वह अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘विरोधी’, ‘प्यार का देवता’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान दिलाई पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ ने.

14 साल में टूटी शादी
बीआर चोपड़ा के इस सीरियल को पूरे देश में खूब पसंद किया गया. इस सीरियल में रूपा गांगुली ने द्रोपदी का किरदार निभाया. इस सीरियल के बाद रूपा स्टार बन गईं और फिल्मों और सीरियल्स में खूब काम मिलने लगा. रूपा के करियर की गाड़ी चल निकली थी. साल 1992 में रूपा ने ध्रुबो मुखर्जी से शादी रचा ली. शादी के कुछ साल तक सब ठीक चलता रहा. लेकिन 5 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. 1997 में रूपा का एक बेटा आकाश भी हुआ. हालांकि, खटास के बाद भी रूपा गांगुली का रिश्ता किसी तरह चलता रहा. साल 2006 में आखिरकार इस रिश्ते ने दम तोड़ दिया. रूपा और ध्रुबो मुखर्जी ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.

जब सिंगर के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहीं रूपा
तलाक के बाद रूपा गांगुली ने अपने से छोटे सिंगर को डेट करना शुरू किया. दिव्येंदु नाम के लड़के के साथ रूपा लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगीं. हालांकि रूपा के नसीब में प्यार नहीं लिखा था. आखिरकार कुछ समय के बाद ये रिश्ता भी अलगाव की तरफ बढ़ने लगा. साल 2009 में रूपा ने टीवी शो ‘सच का सामना’ में अपनी जिंदगी का पक्ष रखा. जिसमें रूपा ने बताया कि उन्होंने 3 बार खुद की जान लेने की कोशिश की है. साथ ही पुरुषों की असुरक्षा को लेकर भी रूपा ने निराशा व्यक्त की. रूपा गांगुली ने इसको लेकर खुलकर बात की.

सेट पर रोने लगी थीं रूपा गांगुली
‘महाभारत’ में द्रौपदी के चीर हरण वाले सीन की जब शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान रूपा गांगुली सीन की शूटिंग के वक्त काफी इमोशनल हो गई थीं. वो फूट-फूटकर सेट पर रोने लगी थीं. यही नहीं, बीआर चोपड़ा ने चीर हरण के सीन को एक कट में ही पूरा कर लिया था. रूपा गांगुली इस सीन को लेकर पहले थोड़ी घबराई हुई भी थीं. सीन की शूटिंग पूरी होने के बाद रूपा गांगुली ने कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया था.

Tags: Entertainment Special, Roopa Ganguly



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article