21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

हीरोइन के पेट में था 4 महीने का बच्चा, बिग बजट फिल्म के लिए की शूटिंग, बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी मूवी

Must read


Last Updated:

Rohit Shetty On Deepika Padukone: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने बताया कि अजय देवगन उनके भाई जैसे हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपना करीबी दोस्त बताया. रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि चार महीने की प्रेग्…और पढ़ें

साल 2024 में रिलीज हुई थी 350 करोड़ की लागत में बनी फिल्म.

हाइलाइट्स

  • 4 महीने की प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस ने की शूटिंग.
  • 350 करोड़ की लागत में बनी थी फिल्म.
  • बॉक्स ऑफिस पर हिट के लिए तरस गई थी मूवी.

नई दिल्ली. पिछले साल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन हीरो थे. यह एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म थीं, जिसमें दीपिका पादुकोण ने भी काम किया था. हाल ही में रोहित शेट्टी ने बताया कि दीपिका पादुकोण उनकी बहुत करीबी दोस्त हैं और जब वह ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रही थीं, तो उस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं.

यूट्यूब चैनल गेम चेंजर पर रोहित शेट्टी ने बताया, ‘ऐसे 2-3 लोग हैं, जिन्हें मैं रात 2 बजे भी फोन कर सकता हूं. इनमें अजय सर, रणवीर सिंह और दीपिका शामिल हैं. मैं इनके बहुत करीब हूं. जब हमारी फिल्म (सिंघम अगेन) का आखिरी शेड्यूल बाकी था, तब दीपिका चार महीने की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन फिर भी वह शूटिंग के लिए आईं. ऐसे रिश्ते बहुत कम बनते हैं.’

ट्रायल शोज से लगता है डर
रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि वह फिल्म ट्रायल शो से दूर रहते हैं, लेकिन वह दीपिका पादुकोण की पद्मावत के लिए के ट्रायल शो में पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘अब इनविटेशन आना बंद हो गए हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि मैं नहीं आऊंगा. ट्रायल के लिए पूरी तरह से बंद हो गए हैं. अगर मुझे फिल्म पसंद नहीं आई, तो मैं कैसे कहूं? जिसने आपको बुलाया है, वह उम्मीद करता है कि आप कहेंगे कि यह अच्छी है. यह धोखा है. इसलिए मुझे ट्रायल से डर लगता है.’

पसंद आई ‘पद्मावत’ फिल्म
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरी बार जब मैं ट्रायल पर गया था, तब दीपिका ने मुझे पद्मावत के लिए बुलाया था. मुझे वह फिल्म वास्तव में पसंद आई. उस समय फिल्म को लेकर बहुत सारे मुद्दे चल रहे थे, इसलिए दीपिका ने अनुरोध किया कि हम सब एक साथ आएं. मैंने कहा बिल्कुल, क्यों नहीं.’ मालूम हो कि ‘पद्मावत’ को रिलीज से पहले करणी सेना से विरोध का सामना करना पड़ा था.

कमरा नं 333 और खौफ का तांडव, रूह को जिस्म से अलग कर देगी भूतिया कहानी, टॉप ट्रेंडिंग बनी 7.6 रेटिंग वाली सीरीज

‘सिंगम अगेन’ ने किया था इतना बिजनेस
बताते चलें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में 316.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म ने 389.64 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि, लगभग 350 करोड़ की लागत में बनी फिल्म हिट नहीं हुई थी. ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट एवरेज है.

homeentertainment

प्रेग्नेंसी में हीरोइन ने की थी शूटिंग, हिट के लिए तरस गई थी बिग बजट फिल्म



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article