Last Updated:
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी मिली. रितिका सजदेह ने धनश्री की आलोचना वाली पोस्ट को लाइक किया, जिसे तंज माना जा रहा है.
हाइलाइट्स
- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है.
- धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी मिली.
- रितिका सजदेह ने धनश्री की आलोचना वाली पोस्ट को लाइक किया.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मॉडल-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. पिछले हफ्ते कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी. लेकिन धनश्री वर्मा को लगातार एलिमनी अमाउंट के चलते ट्रोल किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर पति से तलाक लेने पर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है. इसी को लेकर कुछ लोग धनश्री की आलोचना कर रहे हैं. मगर अब क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने ऐसी ही एक आलोचना वाली पोस्ट को लाइ किया है. जिसे रितिका का धनश्री वर्मा को तंज माना जा रहा है.
युजवेंद्र चहल से 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी लेने के लिए धनश्री वर्मा पर रितिका सजदेह ने कटाक्ष किया है. हुआ ये कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई जिसमें शुभांकर मिश्रा ने डांसर की आलोचना की और कहा कि लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना सही समझा. इसी पोस्ट पर रोहित शर्मा की पत्नी का लाइक आया तो लोगों ने इसे रितिका की सहमति समझा. हालांकि रितिका ने कोई कमेंट या कोई प्रतिक्रिया धनश्री वर्मा को लेकर नहीं दी है.
आलोचना में धनश्री वर्मा को लेकर क्या कहा गया?
वायरल वीडियो में इंटरनेट पर्सनैलिटी शुभांकर कहते हैं, “धनश्री के मामले में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे. ऐसे में, पैसा होने पर यह एम्पावरमेंट देता है और ताकत का एहसास कराता है. फिर मेरे मन में सवाल आता है, ‘तो फिर यह नहीं कहना चाहिए कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?’”