Last Updated:
फोटो में दिख रहा ये लड़का बॉलीवुड का खूंखार विलेन है. करियर की शुरुआत इन्होंने बतौर एक्टर की थी. लेकिन एक्टिंग में सिक्का नहीं जमा तो वह विलेन बन गए.इस विलेन को ऋषि कपूर की फिल्म के एक डायलॉग ने ताउम्र पहचान दी …और पढ़ें
शूटिंग करते हुए देखकर कांप जाती थीं एक्ट्रेसेस
हाइलाइट्स
- प्रेम चोपड़ा ने ‘बॉबी’ फिल्म में विलेन का रोल निभाया.
- राज कपूर के दबाव में प्रेम चोपड़ा ने ‘बॉबी’ फिल्म साइन की.
- ‘प्रेम नाम है मेरा’ डायलॉग से प्रेम चोपड़ा को ताउम्र पहचान मिली.
नई दिल्ली. एक्टिगं की दुनिया में हीरो बनने का सपना लेकर हर कोई आता है, लेकिन पूरा होना हर किसी की किस्मत में नहीं होता. ऐसा ही कुछ इस विलेन के साथ भी हुआ. झुंड में खड़े इस शख्स ने राज कपूर के कहने पर एक ऐसी फिल्म साइन कर ली थी, जिसने इसकी किस्मत ही चमका दी थी.
फिल्मों में हीरो को टक्कर देने वाला वो विलेन कोई और नहीं प्रेम चोपड़ा है. आज भले ही वह फिल्मों में बहुत कम ही नजर आते हैं, लेकिन कभी वह बैक टू बैक फिल्में साइन किया करते थे. इंडस्ट्री में आए तो वह हीरो बनने थे, लेकिन पहचान उन्हें विलेन के तौर पर मिली. यूं तो हर फिल्म में उनका रोल दमदार होता था. लेकिन साल 1973 में आई एक फिल्म में उन्होंने राज कपूर के डर से काम किया था. इसी फिल्म ने उन्हें ताउम्र पहचान दी थी.
शत्रुघ्न सिन्हा की अजीज दोस्त, मीना कुमारी के बंगले ने संवारी थी किस्मत, स्टारडम में दे डाली राजेश खन्ना को मात
380 से ज्यादा फिल्मों में निभाए दमदार रोल
प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के उन शानदार एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने पिछले 61 सालों में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वह विलेन बनकर ही नजर आए . अपने हर किरदार में वह जान फूंक दिया करते थे. अपने एक इंटरव्यू में खुद प्रेम चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें देखकर लोग अपनी पत्नियों को छिपा लिया करते थे.एक बार तो उनकी बेटी ने भी उन्हें कह दिया था कि ड्राइवर बन जाए, लेकिन ये काम मत कीजिए.
राज कपूर के दबाव में की थी फिल्म
साल 1973 में आई ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था. उस साल की ये बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने इतिहास रच दिया था. फिल्म के हर किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राज कपूर के दबाव में आकर प्रेम चोपड़ा ने इस फिल्म में काम किया था. दरअसल, उन्होंने कहा था कि फिल्म में तुम्हारा एक ही डायलॉग है. वह डर रहे थे, एक डायलॉग से मुझे क्या ही फेम मिलेगा.
कई लीड स्टार संग कर चुकीं फ्लर्ट
1 डायलॉग से मिली ताउम्र पहचान
‘बॉबी’ में भी प्रेम चोपड़ा ने विलेन का रोल निभाया था. उन्हें लगा कि डायलॉग याद भी नहीं करना पड़ेगा, अपना नाम ही तो लेना है. फिल्म का वह डायलॉग था. प्रेम नाम है मेरा… फिल्म में रोल भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से बड़ी सफलता हासिल की थी. लोग रोक-रोक कर उनसे ये डायलॉग बुलवाया करते थे. अवॉर्ड शो और इवेंट में भी लोग अक्सर उनसे ये डायलॉग सुनने को बेचेन रहते थे. लोग ट्रेन रोक-रोक कर उनसे इस डायलॉग की गुजारिश किया करते थे. इसी डायलॉग से उन्हें ताउम्र पहचान मिली थी.