नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों में आपने बारिश के सीन काफी देखे होंगे. कुछ सीन्स और गानें तो इतने यादगार है, जिनको याद कर लोग आज भी सालों पुरानी रिलीज हुई फिल्मों की कहानी में डूब जाते हैं. ऋषि कपूर बॉलीवुड में चिंटू जी के नाम से फेमस रहे. अपने गुस्से को लेकर वह जब तक इस दुनिया में रहे सुर्खियां बटौरते रहे. गुस्सेबाज वो जितने भी रहे हो, लेकिन फिल्मों में उनका चार्मिंग किरदार कभी कम नहीं हुआ.
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें से करीब 92 रोमांटिक फिल्में कीं. साल 1991 में फिल्म ‘हिना’ से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली और आते ही छा गए. उन्होंने उस दौर की करीब हर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की. लेकिन साल 1989 में वो एक मल्टी स्टारर फिल्म में नजर आए थे. ये वो ही फिल्म थी, जिसमें गोविंदा और नीलम की बेमिसाल जोड़ी आखिरी बार नजर आई थी.
बात कर रहे हैं फिल्म ‘घराना’ की. साल 1989 में ये फिल्म रिलीज हुई थी. ऋषि कपूर के साथ फिल्म में गोविंदा, मीनाक्षी शेषाद्रि, जया प्रदा, नीलम, तनुजा, श्रीराम लागू , सत्येन्द्र कपूर, शक्ति कपूर सहित 18 स्टार्स एक साथ नजर आए थे. फिल्म में ऋषि कपूर ने ‘विजय मेहरा’ का किरदार निभाया था. वहीं, मीनाक्षी शेषाद्रि ‘राधा’ के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म का एक सीन इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, फिल्म के एक सीन में ‘राधा’ ऋषि कपूर यानी ‘विजय मेहरा’ की तस्वीरों को देख रोमांटिक हो रही होती हैं. तभी फोन की घंटी बजती है. उन्हें लगता है कि ये फोन विजय का ही होगा. लेकिन फोन ‘दुर्लभ’ यानी शक्ति कपूर करता है, जो राधा का धमकी देता है और कहता है-‘उजाला अखबार में हमारे खिलाफ तू ही लिखती है ना…’ राधा तिलमिलकर खड़ी होती है और पूछती है- कौन हो तुम? ‘दुर्लभ’ खुद को हथौड़ा बताता है और राधा का डराते हुए कहता है कि सुन है तू हसीना और जवा है. रात को 5 मुस्टंडे आएंगे, जो तेरी जवानी के साथ खेलेंगे. ये सुनते ही राधा फोन रख देती है और घर के खिलड़ी दरवाजे बंद करती है. तभी वो देखती है कि विजय जोरदार बारिश में भीग रहा है. वो सबकुछ भूलकर छाता लेकर पहुंचती है, जो बारिश में बिलकुल फट चुका होता है. राधा विजय को छाते के नीचे आने को कहते हैं, लेकिन विजय ये देख हैरान रह जाते हैं कि छाता बेहद नायाब है.