4.9 C
Munich
Monday, January 6, 2025

करोड़ों की संपत्ति, नाम और शोहरत, सब कुछ पाने के बाद भी अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये 2 इच्छाएं

Must read


नई दिल्ली. ऋषि कपूर यानी बॉलीवुड के चिंटू जी 2020 में इस दुनिया को लंबी बीमारी अलविदा कह गए. ऋषि कपूर इंडस्ट्री में चिंटू जी के नाम से जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. पिता राज कपूर का नाम उनके साथ था, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में जो हासिल किया वो अपने काम से किया. पैसा, शोहरत, नाम, यस सब मिला. लेकिन, उनकी वो दो इच्छाओं को जीते-जी पूरा नहीं कर सके. हाल ही में पापा ऋषि कपूर की उन दो इच्छाओं का जिक्र बेटी ने रिद्धिमा कपूर साहनी ने किया.

रिद्धिमा कपूर साहनी, जिन्होंने हाल ही में फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स में अपनी शुरुआत की. साल 2020 में जब ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा, तो कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के चलते वो पापा के आखिरी दर्शन भी नहीं कर सकी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पापा की आखिरी इच्छाओं के बारे में बात की.

ऋषि कपूर की आखिरी 2 इच्छाएं
जूम से बातचीत में रिद्धिमा ने कहा, ‘उनकी आखिरी दो इच्छाएं रणबीर से शादी करना और घर तैयार करना था. तो घर लगभग तैयार है और रणबीर की शादी हो चुकी है. यह हमारे लिए बहुत भावुक करने वाला था. मैं सचमुच चाहती हूं कि वह यहां हमारे साथ होते लेकिन मुझे लगता है कि भगवान की कुछ और ही मंजूर था’.

धूमधाम से शादी नहीं बड़ा सेलिब्रेशन करना चाहते थे रणबीर
रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात करते हुए, रिद्धिमा ने कहा, ‘मेरी शादी में पापा ने अपनी बेटी के लिए भव्य जश्न मनाया, वहीं उनके बेटे ने दूसरा रास्ता अपनाया. मेरी शादी बहुत बड़ी थी. क्योंकि वो ऐसा करना चाहते थे और उन्होंने वो किया भी. जब रणबीर की शादी की बात आई तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा- ‘तुम्हें पता है, हमारे परिवार में एक बड़ी शादी हुई है, इस बार एक बड़ा सेलिब्रेशन है…’ उन्होंने रणबीर ने कहा कि वह एक बहुत ही सरल लड़का है. रणबीर और आलिया दोनों ही बहुत सिंपल इंसान हैं.

आलिया-रणबीर ने जो सोचा वो किया
रिद्धिमा ने याद किया कि जब आलिया और रणबीर ने एक इंटीमेट शादी की प्लानिंग की तो उनके मन में क्या था. उन्होंने वो पल याद किए और कहा, ‘उन्होंने कहा था कि हम सिर्फ ऐसे लोगों को चाहते हैं जो हमारे लिए मायने रखते हैं, ऐसे लोग जिनके साथ हम हर दिन संपर्क में रहते हैं और हम खुद एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं.’ उन्होंने जो कहा वो किया. उन्होंने अपनी शादी का भरपूर आनंद लिया और वे सभी से मिले, सभी के साथ समय बिताया. आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में बांद्रा स्थित अपने घर पर ही शादी की. अब कपल बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स हैं.

 6 मंजिला का आलिशान बनकर हुआ तैयार
आपको बताते हैं कि मुंबई के बांद्रा में एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना बनकर लगभग तैयार हो चुका है. 6 मंजिला आलिशान बंगले की कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि घर पूरी तरह से तैयार होने के बाद कपूर परिवार यहां शिफ्ट हो जाएगा.

Tags: Riddhima kapoor, Rishi kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article