14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

बॉलीवुड का सबसे रईस परिवार, जिसकी दौलत के आगे सब फेल, एक्टिंग से दूर खड़ा किया सबसे शक्तिशाली साम्राज्य

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार कौन है? क्या आपके जहन में कपूर परिवार, खान परिवार, बच्चन परिवार या जौहर परिवार का नाम सामने आया है. अगर हां तो रुकिए आप गलत हैं. क्या आप जानते हैं ये बॉलीवुड के दिग्गज परिवार तो हैं, लेकिन इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार होने का खिताब इस परिवार को नहीं जाता है. आपको ये जानकर हैरानी ये जानकर होगी कि इंडस्ट्री का सबसे अमीर परिवार एक्टिंग से दूर है.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार का खिताब भूषण कुमार और टी-सीरीज परिवार के पास है, जिनकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये आंकड़ा बॉलीवुड के खान, कपूर, बच्चन और चोपड़ा परिवार से कहीं आगे है.

पिता के साम्राज्य को संभाल रहा बेटा-भाई

कुमार परिवार के इस सफर की शुरुआत की थी गुलशन कुमार ने, जिन्होंने 1980 के दशक में टी-सीरीज की नींव रखी. उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि एक म्यूजिक कंपनी, आने वाले सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी. आज गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार इस साम्राज्य को संभाल रहे हैं, और उनके चाचा किशन कुमार भी कंपनी के चेयरमैन हैं.

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को किया प्रोड्यूस

टी-सीरीज अब सिर्फ एक म्यूजिक लेबल नहीं, बल्कि एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसने ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’, ‘आशिकी 2’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘वॉर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

कुमार परिवार ने भारतीय सिनेमा में संगीत और फिल्म निर्माण दोनों में सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक बनाया है.

म्यूजिक के साथ फिल्म-ग्लैमर वर्ल्ड में पकड़

भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार खुद एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. इसके अलावा उनकी बहन तुलसी कुमार और बहन खुशाली कुमार भी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. यानी पूरा परिवार मिलकर न सिर्फ म्यूजिक बल्कि फिल्मों और ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

बॉलीवुड की दूसरा सबसे रईस परिवार

टी-सीरीज के बाद बॉलीवुड का दूसरा सबसे अमीर परिवार चोपड़ा परिवार है, जिनके पास यशराज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 8,000 करोड़ रुपये बताई जाती है.

तीसरे नंबर पर हैं किग खान, फिर बच्चन-कपूर-जौहर

वहीं, ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम तीसरे नंबर पर आता है. इसके बाद बच्चन, कपूर और जौहर जैसे नाम आते हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भले ही जबरदस्त हो, लेकिन संपत्ति के मामले में कुमार परिवार उनसे बहुत आगे निकल चुका है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article