5.6 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

अली फजल-ऋचा चड्ढा ने बेटी के नाम का खुलासा किया, नए पैरेंट्स के रूप में जाहिर की 'गंभीर चिंता'

Must read


नई दिल्ली. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस साल 16 जुलाई को मम्मी-पापा बने. अब करीब 4 महीनों के बाद कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी शहजादी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है. वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कपल में नाम फैंस के साथ शेयर किया. बातचीत में उन्होंने ‘ज़ुनेरा’ के नाम का मतलब भी बताया, जिसका अर्थ बेहद ही खास है.

पैरेंटहुड के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, मिर्जापुर एक्टर ने बातचीत में बताया, ‘बच्चा होने से एक खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में आप पहले जानते ही नहीं थे. ये मुझे मुझे आश्चर्यचकित करना कभी बंद नहीं करता है.

अली को क्या है ‘गंभीर चिंता’
उन्होंने आगे अपनी गंभीर चिंता को लेकर भी बात की और कहा- ‘अब काम करना बहुत मुश्किल है. जब मैं घर से निकलता हूं तो मुझे चिंता होती है क्योंकि मैं हर समय बच्चे को देखना चाहता हूं और ऋचा के भी आस-पास रहना चाहता हूं.’

हम सुपरहीरो बन गए
अली ने आगे कहा, ‘जिस तरह से मैं भविष्य को देखूंगा, उस जो कहानियां सुनाऊंगा-मैं कल्पना कर सकता हूं कि मुझमें एक बदलाव होगा. हम सुपरहीरो बन गए हैं. इससे ऋचा और मैं भी करीब आ गए हैं. मैं ज्यादा ध्यान से सुनता हूं और मैं हमेशा उन दो लोगों के लिए चिंता करता रहता हूं.’

अली फजल-ऋचा चड्ढा की बेटी 4 महीने के होने वाली है.

क्या होता है ‘जुनैरा’ का मतलब
ऋचा ने बताया कि उन्होंने बहुत सी पेरेंटिंग किताबें नहीं पढ़ी हैं और वह अपनी बेटी के साथ अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर भरोसा करना पसंद करती हैं, जिसे वह प्यार से ‘जूनी’ कहती हैं. इस बातचीत में कपल ने बेटी के नाम का अर्थ भी लोगों को बताया. उन्होंने बताया कि ‘जुनैरा’ एक अरबी नाम है और इसका मतलब है ‘स्वर्ग का फूल’.

2022 में ऋचा-अली ने की शादी
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल पहली बार फिल्म ‘फुकरे’ पर काम करते समय मिले थे. उन्होंने 2022 में शादी कर ली और इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की घोषणा थी.

Tags: Ali Fazal, Entertainment news., Richa Chadha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article