1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

ऋचा चड्ढा-अली फजल बन गए मम्मी-पापा, खुशियां लेकर आई बेबी गर्ल, बोले- 'हमारा परिवार बहुत खुश हैं'

Must read


नई दिल्ली. ऋचा चड्ढा और अली फजल प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं. ऋचा चड्ढा ने एक बेटी का जन्म दिया है. फैंस के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. लेकिन, ये गुड न्यूज उन्होंने दो दिन बाद फैंस के साथ साझा की. ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को अपनी पहली संतान के रूप में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. ऋचा और अली ने खुशी व्यक्त की और साझा किया कि उनके संबंधित परिवार भी बहुत खुश हैं.

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज आज बेटी के जन्म के दो दिन बाद शेयर की, जिसके बाद से लगातार फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसी साल फरवरी में दोनों ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी.

फैंस के किया धन्यवाद
ऋचा चड्ढा ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी का आगमन हुआ. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं. हम अपने शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया’.

शेयर किया था स्पेशल पोस्ट
अभी कुछ दिन पहले ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरों को साझा किया था. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था- ‘इतना पवित्र प्रेम संसार में प्रकाश की किरण के अलावा और क्या ला सकता है? थैंक्यू अली इस शानदार जर्नी में मेरे पार्टनर बनने के लिए. इस जिंदगी से लेकर आगे कई जिंदगी तक’.

ऋचा चड्ढा ने मैटरनिटी फोटोशूट की 4 स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थीं.

ऋचा ने बृहदारण्यक उपनिषद का एक श्लोक भी लिखा है.ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥ जिसका अर्थ है ‘वह सच्चिदानंदघन परब्रह्म पुरुषोत्तम परमात्मा सभी प्रकार से सदा सर्वदा परिपूर्ण है. यह जगत भी उस परब्रह्म से पूर्ण ही है, क्योंकि यह पूर्ण उस पूर्ण पुरुषोत्तम से ही उत्पन्न हुआ है. इस प्रकार परब्रह्म की पूर्णता से जगत पूर्ण होने पर भी वह परब्रह्म परिपूर्ण है. उस पूर्ण में से पूर्ण को निकाल देने पर भी वह पूर्ण ही शेष रहता है अर्थात शून्य’.

2017 में रिश्ते पर लगाई थी मोहर
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कथित तौर पर 2015 में डेटिंग शुरू की थी. साल 2017 में, कपल ने अपने रिश्ते की पुष्टि की जब अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋचा चड्ढा के साथ एक सेल्फी साझा की और लिखा, ‘है तो है.’

कई फिल्मों किया है साथ काम
साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान कपल ने शादी कर ली थी. शादी के दो साल बाद यानी साल 2022 में कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अवसर का जश्न मनाया. कपल में ‘फुकरे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Tags: Ali Fazal, Richa Chadha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article